सार

यूपी के गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के जैसे लक्षण एक 5 साल की बच्ची में पाया गया है। जिसकी जानकारी गाजियाबाद के सीएमओ ने दी है।

गाज़ियाबाद : दुनियाभर के देशों में कोरोना के बाद अब  तेजी से फैल रही मंकीपॉक्स की बीमारी को लेकर यूपी सरकार अलर्ट मोड पर है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एडवाइजरी भी जारी की है। लेकिन अब गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के जैसे लक्षण एक 5 साल की बच्ची में पाये गये है।

जानिए क्या बोले सीएमओ
बच्ची में लक्ष्ण मिलेने के बाद गाजियाबाद के सीएमओ ने बताया, "5 साल की बच्ची के शरीर पर खुजली और रैशेज होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद एहतियात के तौर पर मंकीपॉक्स की जांच के लिए उसके सैंपल लिए गए हैं। उसे कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या नहीं है। न ही उसने और न ही उसके किसी करीबी ने पिछले 1 महीने में विदेश यात्रा की है." वहीं इससे पहले मंकीपॉक्स को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राज्य के उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों और जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा था। स्वास्थ्य अधिकारियों सतर्क रहने के निर्देश दिया था।

जानिए क्या जारी हुई थी एडवाइज़री
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया था, "मंकीपॉक्स के मरीजों में अधिकांश बुखार, चकत्ते और सूजी हुई लिम्फनोड्स जैसे लक्षण पाए जाते हैं। जिनके कारण अनेक प्रकार की चिकित्सीय जटिलताएं हैं। मंकीपॉक्स एक स्व-सीमित बीमारी है, जिसके लक्षण सामान्यतः दो से चार सप्ताह तक प्रदर्शित होते हैं। परन्तु कुछ रोगी गंभीर रूप से भी बीमार हो सकते हैं। इस बीमारी में मृत्युदर 1-10 प्रतिशत तक हो सकती है। मंकीपॉक्स जानवरों से मानवों में और फिर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।"

गोरखपुर: कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी, जिला अस्पताल में आरक्षित किए गए बेड

बेटे की शराब की लत छुड़वाने के लिए पिता ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला

बीच सड़क पर सामने आया एमबीए छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए किस बात को लेकर हुआ हंगामा