सार
यूपी के गोरखपुर से एक महिला कैंसर से पीड़ित है। जिसको इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहै है। बता दें कि महिला का बेटा सरकार से भी गुहार लगा चुका है लेकिन अबी तक उसको कोई भी रिस्पॉस नहीं मिला है।
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुखिया और उनका गढ़ कहा जाने वाला गोरखपुर वहां पर एक महिला कैंसर से पीड़ित है, सरकार से गुहार लगाने के बाद भी अभी तक शासन और प्रशासन के कानों पर जू तक नहीं रेंगी है। बता दें कि महिला का बेटा सरकार से भी गुहार लगा चुका है लेकिन अभी तक उसको कोई भी रिस्पॉस नहीं मिला है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि गोरखपुर की रहने वाली महिला कैंसर से पीड़ित से है और उसको जब अपनी बिमारी के बारे में पता चला तो उसके घर वालों ने गोरखपुर में के अस्पताल में उसका इलाज शूरु करवाया, लेकिन वहां पर जब बात डॉक्टर के हाथ से निकलने लगी तो उन्होंने मुंबई के टाटा हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां पर उनका इलाज नए सिरे से शूरु हुआ और सारी जांचे भी की गई। जिसके बाद डॉक्टर ने कीमो थेरेपी करने की बात कही। जिसका खर्चा करीब 10 लाख के आस पास बताया गया है।
मुंबई से वाराणसी किया गया रेफर
पीड़ित परिवार को मुंबई से वाराणसी के भाभा कैंसर इंस्टीटू्यूट में भेजा गया है। जहां पर उसके इलाज को लेकर पीडित के पास पैसे के अभाव की वजह से इलाज कराने में समस्या आ रही है। इस मामले को लेकर उसने ट्वीट भी किया है, लेकिन अभी तक किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया है। बता दें कि वो गोरखपुर के सांसद रवि किशन से भी मुलाकात करके अपने सारे कागडजात जमा कर दिया है और वहां से रिस्पॉस आने का इंतज़ार कर रहा है।
गोरखपुर मंदिर में भी अफसर से लगा चुका है गुहार
इतनी ही नही पीड़ित युवक ने ट्वीट किया उसको बाद सांसद से मुलाकात की फिर भी कुछ नही हुआ तो वो गोरखपुर में मंदिर में जाकर अपनी समस्या का समाधान ढ़ूंढने के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन अभी तक कोई भी मदद नहीं मिली है। उसको सरकार शासन और प्रशासन से अभी भी एक उम्मीद है और वो कहते है ना कि उम्मीद पर दुनिया कायम है।