सार

  • बारिश की वजह घर पर हाई टेंशन तार गिरने से हुआ हादसा। 
  • 5 घायल,2 की मौत। 

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार की  रात बारिश ,एक परिवार पर मौत बनकर टूटी। मामला मड़िहान थानांतर्गत धनावल गांव का है ,जहाँ  रविवार रात बारिश के दौरान हाईटेंशन तार टूटकर एक किसान के घर पर गिर गया,जिससे करंट की चपेट में आने से पिता व उनके दो बेटों की मौत हो गई है और परिवार के पांच लोग झुलसे गए  हैं। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसडीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।अब इस परिवार में कोई पुरुष नहीं बचा है। 


धनावल गांव  के ओम प्रकाश मौर्या (55) किसान थे । वह खेती कर के अपने परिवार का भरण पोषण करते  था। ओम प्रकाश के मकान के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुज़रती थी।रविवार रात बारिश के दौरान हाईटेंशन तार टूटकर उसके मकान पर गिर गया। जिसके बाद घर के बिजली उपकरणों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा और आग लग गई। घर में रखा सामान बचाने के चक्कर में ओम प्रकाश मौर्या और उसके बेटे शिवपूजन (28) और विजयमल (18) जमीन में उतरे करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही पिता समेत दोनों बेटों की मौत हो गई। हादसे में कलावती, किरण व उनकी तीन पुत्रियां आकांक्षा, ऋषिका व श्रेया  झुलस गयीं। सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सूचना पर पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह की निगरानी में पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उपजिलाधिकारी ने दैवीय आपदा किसान बीमा योजना के अंतर्गत परिजनों को पांच लाख रूपए की सहयोग राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।