सार

 ट्रेन में वसूली करने के लिए एक युवक ने किन्नर का भेष बना लिया, हद तो जब हो गई तब उसने अपनी पत्नी को भी किन्नर बनाकर इस फर्जी काम में शामिल कर लिया।

लखनऊ. पैसे कमाने के लिए इंसान क्या-क्या नहीं करता है। वो चोरी से लेकर हत्या तक कर देता है। लेकिन लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आपको हैरानी होगी। ट्रेन में वसूली करने के लिए एक युवक ने किन्नर का भेष बना लिया, हद तो जब हो गई तब उसने अपनी पत्नी को भी किन्नर बनाकर इस फर्जी काम में शामिल कर लिया।

पति-पत्नी दोनों किन्नरों के साथ मिलकर शुक्रवार को किसान एक्सप्रेस ( 3308)  की जनरल बोगी में वसूली कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने 100 डायल को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही बोगी में आरपीएफ-जीआरपी के जवानों ने पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गए। 

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल जब पुलिस ने किन्नर को पकड़कर थाने ले जाने रहे थी तभी एक ने बीच रास्ते में तमाशा खड़ा कर दिया। साथ ही पुलिस को खरी-खोटी सुनाने लगा। जब हंगामा ज्यादा बढ़ गया तो पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की। इसी दौरान किन्नर कहने लगा कि उसने यह सब पैसे कमाने के चक्कर में किया है। वह किन्नर नहीं है। साथ ही बताया कि वह मेरी पत्नी है उसने भी मेरी तरह किन्नर का भेष रखा है। जब महिला की तलाशी के लिए लेडी कांस्टेबल बुलाकर जांच करवाई तो सारी सच्चाई सामने आ गई।

इसलिए बने थो दोनो किन्नर
एसआई नरवीर सिंह के मुताबिक आरोपी का नाम रंजीत मिश्रा है और उसकी पत्नी का नाम पिंकी सक्सेना है। दोनों यूपी के तिलहर के पिंगरा-पिंगरी निवासी हैं। आरोपी ट्रेनों में वसूली करता था। उसने बताया कि साहब हम मजबूरी में यह काम कर रहे हैं। मैंने पत्नी पिंकी को भी नकली किन्नर बनाकर इस काम में शामिल कर लिया था। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।