सार

सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर लाइनमैन की शिकायत करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। नाराज ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जानबूझकर इन गांवों की बिजली ठप की गई है। 

जालौन: मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर लाइनमैन की शिकायत करना लोगों को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद तहसील क्षेत्र के पांच गांवों की बिजली छह दिन के लिए ठप हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन हो रही बिजली की कटौती को लेकर लाइनमैन के खिलाफ शिकायत भेजी गई थी। इसके बाद सुधार को कुछ नहीं हुआ लेकिन झल्लाए लाइनमैन ने जान बूझकर बिजली काट दी। इसके चलते ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी देकर लाइनमैन को हटाने की मांग की है। वहीं मामले में अधीक्षण अभियंता से प्रकरण की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। 

ग्रामीणों का आरोप- आए दिन बिजली रहती है गुल 
ज्ञात हो कि बिजली की समस्याओं को लेकर सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। हालांकि इसके बावजूद अधीनस्थों की कार्यप्रणाली में कोई भी सुधार नहीं आ रहा है। जालौन तहसील के कुकरगांव से जाने वाले ग्राम करनपुर, शेरपुरा, मकरंदपुरा औऱ दो मजरों की बिजली आए दिन ही गुल रहती है। इसके चलते ग्रामीणों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत की थी। आरोप है कि शिकायत से नाराज लाइनमैन जितेंद्र कुशवाहा ने बिजली आपूर्ति को ही छह दिनों के लिए ठप कर दिया। वहीं बिजली न आने के चलते नलकूप तक बंद पड़ा और पेयजल की भी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। 

ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी 
ग्रामीण बताते हैं कि जब भी वह बिजली को लेकर शिकायत करते हैं तो लाइनमैन अधिकारियों को झूठी सूचना देकर तार टूटा दिखाकर लाइट को बंद कर देता है। फिलहाल छह दिन से बिजली न आने से जनजीवन प्रभावित है। ग्रामीणों ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए लाइनमैन को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि लाइनमैन को नहीं हटाया जाता है तो वह आंदोलन करेंगे। 

हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम