सार
कानपुर में एक बुजुर्ग अपने बेटे और बहु से परेशान होकर थाने में न्याय मांगने पहुंचा है। उसने सीने पर पेंट से लिखा है कि "मैं ज़िन्दा हूं, मेरे साथ इंसाफ करो" ये लिखने का कारण इसलिए सामने आया है क्योंकि उसके बच्चे ने अपने पिता के घर का सौदा कर लिया था।
कानुपर: कानपुर में एक बुजुर्ग ने कुछ ऐसा किया कि अब वो सुर्खियों में बन गया है। यहां पर एक बुजुर्ग कमिश्नर आवास पर पहुंचा तो लोगों की भीड़ लग गई। दरअसल बुजुर्ग न्याय मांगने के लिए कमिश्नर आवास पहुंचा था। उसने अपने सीने पर पेंट से लिखा था मैं जिंदा हूं। बुजुर्ग को देखने के लिए कमिश्नर आवास के बाहर लोगों भीड़ जमा हो गई।
बेटे और बहु से परेशान था बुज़ुर्ग
बुजु़र्ग किसी और से नहीं बल्कि अपने ही बेटे और बहू से परेशान थे। उनके बेटे और बहू ने उसे मृत घोषित कर मकान का सौदा कर दिया और बुजुर्ग को घर से निकलवा दिया है। कानुपर के तेजाब मिल कैंपस में रहने वाले शिव कुमार शुक्ला के दो बेटे थे। उनमें से छोटे बेटे अनूप की मौत हो गई और बड़ा बेटा और बहू ने घर में कब्जा कर लिया था। वहीं छोटे बेटे की मौत के बाद घर का एक हिस्सा भी बेच दिया। इसके बाद बुजुर्ग को जब समस्या हुई तो उसने कानून का दरवाजा खटखटाया है और वहीं घरने पर भी बैठ गया।
हंगामा के बाद पहुंची पुलिस की टीम
हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई और साथ में एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे भी पहुंचे और बुजुर्ग को समझा कर धरना खत्म करवाया। इसके बाद वे उन्हे अपने साथ कार्यालय लेकर पहुंच और उन्होंने शिवकुमार को बड़े बेटे को भी बुलाया और उससे पूराी मामला समझा। पूरा मामला जानने के बाद एसपी ने ये हिदायत दी कि 'वो सही तरीके से बुजुर्ग की देखभाल करे और उन्हें घर में रखे। इसके साथ ही उन्होंने बुजुर्ग को आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने बुजुर्ग को अपना फोन नंबर दिया और किसी भी स्थिति में कोई परेशानी होने पर फोन करने की बात कही। एसीपी के आश्वासन के बाद बुजुर्ग शांत हुए और अपने बेटे के साथ वापस घर लौट गए।'