सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ऐलान किया। जिसके बाद से अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणिराम दास छावनी में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। साथ ही महंत की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, आश्रम की ओर जाने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग लगा दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि नृत्य गोपाल दास ट्रस्ट के अध्यक्ष हो सकते हैं।

अयोध्या (Uttar Pradesh). पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ऐलान किया। जिसके बाद से अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणिराम दास छावनी में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। साथ ही महंत की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, आश्रम की ओर जाने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग लगा दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि नृत्य गोपाल दास ट्रस्ट के अध्यक्ष हो सकते हैं। 

बाबरी मस्जिद के पक्षकार ने कही ये बात
वहीं, बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने ट्रस्ट गठन पर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, पीएम मोदी ने समय से ट्रस्ट का ऐलान कर दिया। अब जल्द ही मंदिर निर्माण शुरू होना चाहिए। इस पर अब राजनीति नहीं होनी चाहिए। मस्जिद के लिए मिली जमीन पर अस्पताल और स्कूल भी बनाना चाहिए। 

रामनवमी पर होगा पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा- रामनवमी पर पीएम मोदी श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का शिलान्यास करेंगे। महंत नृत्यगोपाल दास नए ट्रस्ट के अध्यक्ष हो सकते हैं। मंदिर का आकार और परिसर बड़ा होगा। मंदिर विशाल और भव्य बनेगा।