सार

यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिसकर्मियों ने ढाबे में खाना खाने के बाद जमकर हंगामा किया। ऐसा बताया जा रहा है कि तीनों ही नशे की हालत में धुत्त थे और इसी वजह से उन्होंने ऐसी हरकत की। इतना ही नहीं बिल मांगने पर वर्दी का रौब झाड़ते हुए कर्मचारियों से भी अभद्रता की। 

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी से पुलिसकर्मियों का एक अलग ही कारनामा सामने आया है। शहर में स्थित एक ढाबे में तीन सिपाहियों ने खाना खाने के बाद जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कुर्सियां भी तोड़ी। उनके द्वारा की जा रही ऐसी हरकतों का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद बवाल मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि तीनों सिपाही नशे में है। इस मामले में अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे है। 

सीसीटीवी में सिपाही दिखे इस हालत में
जानकारी के अनुसार शहर के भोगांव रोड स्थित एक ढाबे पर कार से पहुंचे तीन सिपाहियों ने खाना खाने के बाद जमकर हंगामा किया। क्योंकि वह तीनों नशे में इतने धुत्त थे कि खाना खाने के बाद जमकर बवाल किया। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ढाबे के सीसीटीवी फुटेज में एक सिपाही कार में बैठता नजर आ रहा है तो वहीं एक तो खुद को संभाल भी नहीं पा रहा था। साथ ही एक सिपाही ढाबा पर कुर्सी तोड़ते भी नजर आया। काफी देर तक ढाबा पर हंगामा चलता रहा।

रुपए मांगने पर सिपाहियों ने किया झगड़ा
ढाबे में इस तरह के व्यवहार के बाद ढाबा संचालक ने इस मामले में शिकायत की। दो सिपाही जहां पुलिस लाइन के, वहीं एक उच्च अधिकारी का गनर बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जब पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली गई तो वह भी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कुछ भी कहने से बचते नजर आए। ढाबा संचालक का कहना है कि सिपाही झगड़ा रुपये मांगने पर करने लगे। आगे और जब खाना खाने के बाद रुपये मांगे गए तो वह खुद को पुलिस वाला बताते हुए रौब दिखाने लगे। कर्मचारियों से भी अभद्रता की गई। एएसपी मधुवन कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो सामने आने के बाद मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

शाहजहांपुर: ग्राम प्रधान की अनोखी पहल, अमृत महोत्सव को लेकर देशभक्ति में डूबा नजर आया पूरा गांव

राष्ट्रपति उम्मीदवार यशंवत सिन्हा ने मुलायम को बताया था ISI एजेंट, बीजेपी ने पूछा इस पर क्या बोलेंगे अखिलेश

शुकदेव आश्रम में डिप्टी CM केशव मौर्य ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, बोले- सरकार व समाज रथ के दो पहिए