सार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट इतना भीषण था कि आस पास के इलाका भी दहल उठा। हादसे में कई मजदूरों के हाथों पैरों गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं कई मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । चिनहट स्थित टी ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने से भीषण ब्लास्ट हो गया। जिससे वहां काम कर रहे 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो की उपचार के दौरान तीन मौत गई। वहीं, घायल अन्य 7 मजदूरों का इलाज गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल चल रहा है।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच किये जाने के निर्देश भी दिए हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ऑक्सीजन प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम है। मौके पर पुलिस कमिश्नर व भारी संख्या में पुलिस फोर्स रेस्क्यू कर रही है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, ऑक्सीजन प्लांट पर ये हादसा रीफिलिंग के दौरान लीकेज की वजह से हुआ है। मृतकों में एक प्लांट का कर्मचारी और दूसरा रीफिलिंग के लिए आया व्यक्ति शामिल है। पुलिस कमिश्नर ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
दहल उठा आस पास का इलाका
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट इतना भीषण था कि आस पास के इलाका भी दहल उठा। हादसे में कई मजदूरों के हाथों पैरों गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं कई मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।