सार
यूपी के जौनपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स 30 साल से रोज दुल्हन की तरह सजता है। इसके पीछे वजह भी हैरान करने वाली है। शख्स अपनी मौत के डर से चलते ऐसा करता है।
जौनपुर (Uttar Pradesh). यूपी के जौनपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स 30 साल से रोज दुल्हन की तरह सजता है। इसके पीछे वजह भी हैरान करने वाली है। शख्स अपनी मौत के डर से चलते ऐसा करता है।
क्या है पूरा मामला
जलालपुर थाना क्षेत्र के हौजखास गांव के रहने वाले चिंताहरण चौहान (66) रोज सुबह लाल साड़ी पहन, बिंदी लगाते हैं, नाक में नथुनी पहनते हैं, कान में झुमका और हाथ में चूड़ियां पहनते हैं। उनका दावा है कि वो ऐसा अपनी मौत को टालने के लिए करते हैं। वो कहते हैं, 14 साल की उम्र में मेरी पहली शादी हुई थी। कुछ महीने बाद ही पत्नी की मौत हो गई। उसके बाद मैं पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर कमाने चला गया। वहां मैंने एक बंगाली लड़की से शादी कर ली। लेकिन ये रिश्ता मेरे परिवारवालों को मंजूर नहीं था। जिसके बाद मैं पत्नी को वहीं छोड़कर जौनपुर आ गया। कुछ समय बाद दूसरी पत्नी ने सदमे में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मैं दिनाजपुर गया भी था।
तीसरी शादी के बाद परिवार पर टूटा कहर
वो कहते हैं, बंगाली पत्नी की मौत के बाद घरवालों के दबाव में मैंने तीसरी शादी कर ली। उसके बाद तो मानों परिवार पर कहर टूट पड़ा। कुछ महीने बाद पिता, बड़े भाई, उसकी पत्नी, भाई के दो बेटे, छोटा भाई की मौत हो गई। कुछ दिन बाद भाई की तीन बेटियों और चार बेटों की भी मौत हो गई।
इस वजह से रोज बनता है दुल्हन
चिंताहरण का दावा करते हुए कहा, दूसरी पत्नी मुझे और परिवारवालों को परेशान कर रही थी। 30 साल पहले एक दिन वो मेरे सपने में आई। मैंने उससे माफी मांगी तो उसने शर्त रखी कि अगर मैं रोजाना दुल्हन की तरह सजकर रहूंगा तो वो मेरी जान बख्श देगी और परिवारवालों को भी परेशान नहीं करेगी। मैंने उसकी शर्त मान ली और दुल्हन की तरह सज कर तैयार होने लगा। उस दिन से मेरे रिश्तेदारों की मौत भी नहीं हुई।