सार

पिता ने तहरीर में बताया था कि अज्ञात युवक ने आशुतोष के मोबाइल फोन पर कॉल कर बुलाया और चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारोपी ने आशुतोष का मोबाइल फोन भी लूट लिया, तभी से पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही थी।

गोरखपुर ( Uttar Pradesh)। तीन साल से चल रहे लव स्टोरी में तीसरे की इंट्री प्रेमी बर्दास्त नहीं कर सका। पता चला कि युवती अपने बहन के भतीजे से प्रेम बढ़ाने लगी है, जिसके बाद युवक को वह अपने रास्ते का कांटा समझने लगा। मौका मिला तो उसे कॉल कर बुला लिया और उसके रास्ते से हटने की बात कह दी, किंतु वह उसी के सामने टिकटॉक बनाने लगा, जिसे देख आग बबूला हुए युवक ने उसकी हत्या कर दी। लेकिन, इधर मृतक के पिता को इस बात की जानकारी हो गई कि उसके बेटे को किसी ने कॉल कर बुलाया था। वारदात के बाद पिता ने यह बात पुलिस को बताई, जिसके बाद थानाध्यक्ष झंगहा अनिल सिंह ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया। 

यह है पूरा मामला
चौरीचौरा के लक्ष्मनपुर गुलरबान टोला निवासी संदीप भारती एक लड़की से प्यार करता था। दोनों की लव स्टोरी तीन साल से चल रही थी। इसी दौरान पिपरहिया निवासी आशुतोष विश्वकर्मा (17) की युवती से मित्रता हो गई। युवती आशुतोष के चाची की बहन थी। दोनों में मित्रता बढ़ रही थी, तभी आशुतोष के अफेयर की जानकारी संदीप को हो गई, जो उसे नागवार गुजरी। उसने युवती को पाने के लिए तभी से उसे (आशुतोष) को रास्ते से हटाना चाहता था। बीते 21 अप्रैल को कॉल कर आशुतोष को माईधिया पोखर के पास बुलाया। वह वहां टिक टॉक पर वीडियो बना रहा था। पहले उसे समझाने का प्रयास किया कि रास्ते से हट जाए, नहीं मानने पर उसे चाकू से घोंप कर हत्या कर दी। 

पिता की तहरीर ने खोला राज
संदीप ने पुलिस को बताया कि उसने आशुतोष के मोबाइल फोन को छीनकर गोर्रा नदी के पास फेंक दिया था। मामले में आशुतोष के पिता कमलेश की तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था। पिता ने तहरीर में बताया था कि अज्ञात युवक ने आशुतोष के मोबाइल फोन पर कॉल कर बुलाया और चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारोपी ने आशुतोष का मोबाइल फोन भी लूट लिया, तभी से पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही थी।


फोन से मिला हत्यारा

पुलिस ने आशुतोष के मोबाइल नंबर पर सर्विलांस पर लगाया था। सर्विलांस से पता चला कि आशुतोष के मोबाइल फोन पर कॉल संदीप भारती ने किया था। जिसके बाद थानाध्यक्ष झंगहा अनिल सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदीप भारती को आज सुबह मोती राम अड्डा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में संदीप ने बताया कि आशुतोष की चाची की बहन से उसका पिछले तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों से आशुतोष की भी मित्रता चाची की बहन से हो गई थी। जिसकी जानकारी उसे कुछ दिन पूर्व हुई थी। तभी से वह उसे रास्ते से हटाना चाहता था।

(प्रतीकात्मक फोटो)