सार

यूपी के जिले मुरादाबाद में जंगल में चारा लेने जा रही मां की पेड़ में बेटे को लटका देख चीख निकल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन भी चलवाया ताकि कोई सबूत मिल सके।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में एक युवक का शव फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। वह बुधवार की दोपहर घर से गायब हुआ था लेकिन शुक्रवार को उसकी लाश मिली है। युवक गांव से करीब 800 मीटर दूर दूसरे गांव के जंगल में शव किसान के खेत में मौजूद पेड़ पर लटका मिला है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि चार साल पहले मृतक युवक के पिता का शव भी इसी पेड़ में लटका हुआ मिला था।

चारा लेने जा रही मां ने बेटे के शव को देखा
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के भगतपुर थाना क्षेत्र में वराही लालपुर गांव का है। यहां रहने वाला मोहित उर्फ कुक्कू (25) बुधवार दोपहर से घर से गायब था। गांव से करीब 800 मीटर दूर सकतपुरा गांव के जंगल में मोहित का शव किशनलाल के खेत में खड़े शीशम के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला है। मृतक युवक की मां नीरा देवी का कहना है कि मोहित बुधवार की दोपहर दो बजे से गायब था और रात को भी वह घर वापस नहीं आया। जब वह सुबह जानवरों को चारा लेने के लिए जंगल गई तो बेटे का शव पेड़ पर लटका देख चीख निकल पड़ी। उसके बाद बदहवाश हालत में वह रोती हुई गांव पहुंचकर परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया।

मृतक युवक का भाई एक साल से जेल में हैं बंद
मोहित की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां बार-बार बेहोश हो रही तो वहीं गांव के लोग भी रो रहे है। इस हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक युवक के परिवार में मां नीरा देवी के अलावा उसका एक भाई अरूण कुमार है लेकिन वह पिछले एक साल से जेल में बंद है। मोहित के परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि अरूण झगड़े के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिरोजाबाद: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पीड़ित को अस्पताल में करवाया गया भर्ती