सार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुलतीनपुर में हुई मां बेटी की हत्या से जुड़ी घटना में शामिल सगे भाइयों इरफान, सादान उर्फ नादान और शाबाज की शनिवार देर रात लंभुआ कोतवाली के दुर्गापुर रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें सिपाही शैलेन्द्र सिंह गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इरफान के पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों का लंभुआ सीएचसी पर इलाज चल रहा है। 

सुल्तानपुर: पांच दिन पहले यूपी (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद युवक ने मां और बेटी की गला काट कर निर्ममता से हत्या कर दी थी। जिसके बाद सुल्तानपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सप्ताह भर के भीतर घटना से जुड़े 3 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मुठभेड़ में एक सिपाही व बदमाश घायल भी हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि बीते 28 जून को लंभुआ कस्बे में हुए मां बेटी की हत्या कर दी गयी थी।

देर रात आरोपियों से हुई मुठभेड़, फायरिंग में सिपाही भी हुआ घायल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में शामिल सगे भाइयों इरफान, सादान उर्फ नादान और शाबाज की शनिवार  देर रात लंभुआ कोतवाली के दुर्गापुर रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें सिपाही शैलेन्द्र सिंह गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इरफान के पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों का लंभुआ सीएचसी पर इलाज चल रहा है। उन्होने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कत्ल में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए इरफान को पुलिस अपने साथ ले गई। आलाकत्ल की जगह छिपाकर रखे असलहे से इरफान ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। 

मां के साथ चल रहे अवैध संबंधों का विरोध करती थी बेटी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश इरफान व शादान दोनों सगे भाई हैं और यह अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। इनके साथ रहने वाला तीसरा आरोपी शाबाज इन दोनों सगे भाइयों का दोस्त है, जो लंभुआ का ही निवासी है। उन्होंने बताया कि इरफान लंभुआ में एक टेंट हाउस पर काम करता था, जिसका मृत लड़की की मां के साथ अवैध संबंध था। जिसको लेकर बेटी विरोध करती थी। बीते 28 जून को इरफान उसका भाई व शाबाज दिनदहाड़े लंभुआ कोतवाली अंतर्गत कस्बे में स्टेशन रोड पर मृतका के घर पहुंचे। इन्हें देखकर बेटी चिल्लाई तो इरफान ने उसे मारा औरशाबाज ने चाकू से गला काट दिया। बेटी की मां आई तो इन बदमाशों ने उसकी भी हत्या कर दी।

गाजियाबाद पुलिस ने दो मुठभेड़ में दुजाना गैंग के बदमाश किए ढेर, मरने वालों में एक लाख का इनामी बिल्लू भी शामिल