सार
राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि जब राजभवन में मैं हूं ही नहीं तो फिर किसी पत्र के स्वीकार या अस्वीकार का क्या मतलब है? लालजी टंडन ने कहा कि अभी 12 मार्च की सुबह तक लखनऊ में हूं। राजभवन इन घटनाओं पर नजर तो रखे है, पर जब मैं राजभवन जाऊंगा तभी देखूंगा कि क्या पत्र है।
लखनऊ (Uttar Pradesh)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के बागी मंत्रियों की बर्खास्तगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मध्य प्रदेश के सीएम की ओर से राज्यपाल को लिखे पत्र के संदर्भ में कहा कि मुझे किसी भी पत्र की कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि मैं इस समय लखनऊ में हूं। बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन होली की छुट्टी पर लखनऊ आए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है।
12 मार्च को देखूंगा पत्र
राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि जब राजभवन में मैं हूं ही नहीं तो फिर किसी पत्र के स्वीकार या अस्वीकार का क्या मतलब है? लालजी टंडन ने कहा कि अभी 12 मार्च की सुबह तक लखनऊ में हूं। राजभवन इन घटनाओं पर नजर तो रखे है, पर जब मैं राजभवन जाऊंगा तभी देखूंगा कि क्या पत्र है।
कांग्रेस विधायकों ने किया है यह दावा
मीडिया में आ रहीं खबरों के मुताबिक कांग्रेस के विधायकों ने दावा किया कि कमलनाथ सरकार पर कोई संकट नहीं है। कांग्रेस के पास पर्याप्त विधायक हैं। इसलिए सरकार नहीं गिरेगी। सीएम हाउस से निकलते हुए विधायकों ने कहा कि बीजेपी को जबर्दस्त पटखनी दी जाएगी। इन विधायकों में पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़े निर्दलीय असंतुष्ट विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी शामिल हैं।
जयपुर के लिए रवाना हुए कांग्रेस के विधायक
खबर है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक को जयपुर ले जाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी विधायक कुछ देर पहले सीएम हाउस से राजा भोज एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं।