सार
उत्तर प्रदेश के मेरठ से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मदद मांगी है। पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है। एक पाकिस्तानी लड़का उसे बहला फुसलाकर दुबई ले गया है।
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मेरठ से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मदद मांगी है। पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है। एक पाकिस्तानी लड़का उसे बहला फुसलाकर दुबई ले गया है। मेरठ के सासंद राजेंद्र अग्रवाल ने इस मुद्दे को गुरुवार को संसद में भी उठाया। लड़की के पिता ने अपने ट्विटर बायो में लिखा है कि मैने ट्विटर सिर्फ अपनी बेटी को वापस पाने की आस में ज्वाइन किया है।
मेरठ के कांकेड़ खेड़ा में रहने वाले किशन गुप्ता ने 17 नवंबर को एक इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा "मैं एक 18 वर्षीय बेटी का लाचार पिता हूं मेरी मासूम बेटी को लव जिहाद के जाल में फंसा लिया गया है वह लड़का पाकिस्तान से है जो मेरी बेटी से पिछले कुछ समय से #रोमीयो बनकर बात कर रहा था। मेरी बेटी को बहला फुसलाकर के दुबई ले गया है। न जाने मेरी बेटी किस हाल में होगी...."
कपिल गुप्ता के ट्वीट पर जवाब देते हुए इंडिया इन दुबई ने लिखा "हमारी आपके परिवार से बात हुई है । आपकी बेटी को ढूंढ़ने के लिए हमने दुबई की एजेंसियों से बात की है । लेकिन किसी संपर्क नंबर या पते के बगैर सूचना मिलना काफी कठिन रहेगा । हम हरसंभव प्रयास करेंगे।"
मेरठ के सासंद राजेंद्र अग्रवाल ने संसद में इस मुद्दे को उठाया और सरकार से मदद करने की बात कही। यह लड़की व्हाट्स एप पर लगातार पाकिस्तानी लड़के से बात कर रही थी। 4 नवंबर को उसका पासपोर्ट बना था और इसके ठीक 4 दिन बाद ही लड़की 7,000 रुपए, अपना पासपोर्ट और सभी जरूरी कागज लेकर गायब हो गई। बाद में मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने खुद से दुबई के लिए 8 नवंबर को एक फ्लाइट पकड़ी थी।
लड़की को भगाने का आरोपी नदीम पाकिस्तान का रहने वाला है। वह फिलहाल दुबई के एक 5 स्टार होटल में काम करता है। नदीम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर I Love Pakistan लिख रखा है।