सार


मंगलवार को मोहल्ले वालों ने प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती के साथ उनके परिवारों का समाज से बहिष्कार कर दिया। इस तुगलकी फरमान पर करीब 40 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर दोनों परिवार से किसी भी तरह का संबंध न रखने का फैसला लिया। 
 

मैनपुर (उत्तर प्रदेश)। बेवर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में करीब महीनेभर पूर्व प्रेम युगल ने विवाह कर लिया। दोनों परिवार के लोगों ने आपसी सहमति से बाद में प्रेमी युगल को स्वीकार कर लिया, किंतु मोहल्ले के लोगों ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया और पंचायत बुला ली। इसमें दोनों के परिवार का समाज से बहिष्कार करने का फैसला सुना दिया। जिसे सुनकर प्रेमी युगल के परिजन रो पड़े। 

इस प्रस्ताव पर 40 लोगों ने किए हस्ताक्षर
मंगलवार को मोहल्ले वालों ने प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती के साथ उनके परिवारों का समाज से बहिष्कार कर दिया। इस तुगलकी फरमान पर करीब 40 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर दोनों परिवार से किसी भी तरह का संबंध न रखने का फैसला लिया। 

जांच में जुटी पुलिस
परिवारों को सामाजिक बहिष्कार किए जाने की खबर किसी ने पुलिस को दे दी है। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि मामला संज्ञान में है। पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से जांच करेगी।