सार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश आगमन पर प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत करता हूं। उनकी यह यात्रा दिव्यांगजनों के सेवार्थ समर्पित है। पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और इस यात्रा से किसान भाइयों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। पिछड़ेपन का दंश झेल रहे बुंदेलखंड क्षेत्र में आज उन्नति का सूर्योदय होगा।
चित्रकूट (Uttar Pradesh)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरतकूप स्थित गोड़ा गांव पहुंचे और सबसे पहले 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि एक साल पहले झांसी में डिफेंस कॉरीडोर और आज एफपीओ के शुभारंभ से बुंदेलखंड जय जवान जय किसान के मंत्र से आगे बढ़ चला है। भारत का भागय बदलने के लिए बुंदेलखंड तैयार हो रहा है। पीएम कहा कि मैं मानता हूं कि गोस्वामी तुलसीदास ने कहा था कि चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। आप सभी को देखकर आपके इस सेवक को भी कुछ ऐसी अनुभूति हो रही है। चित्रकूट एक स्थान नहीं बल्कि भारत के पुरातन जीवन की काल की संकल्प स्थली और तपोस्थली है, इस धरती ने मार्यादा और आदर्श मिले हैं। भारत पुरातन परंपराओं को बदेलते हुए उन्हें जीवंत रखने के प्रयोग भी इसी धरती पर हुए हैं।
पीएम ने बोली इस तरह बुंदेली भाषा
प्रधानमंत्री ने बुंदेली बोल से लोगों को मोहित कर दिया। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में रामजी अपने भाई लखन और सिया जी के साथ इतई निवास करत है। जासे हम मर्यादा पुरुषत्तम राम की तपोस्थली में आप सभी को अभिनंदन करत हौं, इतई बहुत सारे बहुत सारे जन्म लाओ है, उन्हें भी हमाऔ नमन।
बुंदेलखंड से दिल्ली से 6 लेन सड़क
ये एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरेया और इटावा होते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। 14849.09 करोड़ की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र को सड़क मार्ग के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा। इसके अलावा 296.070 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा।
10 हजार किसानों को देिए क्रेडिट कार्ड
चित्रकूट में पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के साथ दस हजार किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ) योजना का शुभारंभ किए। इसक साथ में देश के 25 लाख किसानों को मुफ्त किसान क्रेडिट कार्ड वितरण भी किए।
विकास के एक्सप्रेस पर ले जाने वाला है ये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
पीएम ने कहा कि बुंदेलखंड को विकास के एक्सप्रेस पर ले जाने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पूरे जनजीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा। करीब पंद्रह हजार करोड़ की लागत से बनने वाला एक्सप्रेस वे यहां रोजगार के हजारों अवसर तैयार करेगा। सामान्य जन को बड़े बड़े शहरों और उकेन जैसी सुविधा से जोड़ेगा।
किसानों से जुड़ी नीतियों को हमारी सरकार ने निरंतरता दी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसान की लागत घटे, उत्पादकता बढ़े और उपज के उचित दाम मिले। इसके लिए बीते पांच वर्ष में बीज से बाजार तक अनेक फैसले लिए गए हैं।
महापुरूषों को किया याद
पीएम ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि ग्रामोदय से राष्ट्रोदय का नाना जी ने जो संकल्प लिया उसको साकार करने वाली हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुरुआत चित्रकूट की पवित्र धरती से हो रही है।
सीएम ने किया है ये ट्वीट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश आगमन पर प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत करता हूं। उनकी यह यात्रा दिव्यांगजनों के सेवार्थ समर्पित है। पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और इस यात्रा से किसान भाइयों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। पिछड़ेपन का दंश झेल रहे बुंदेलखंड क्षेत्र में आज उन्नति का सूर्योदय होगा।