01:07 PM (IST) Jul 16
'यूपी में औसतन 200 किमी रेल लाइन का हो रहा दोहरीकरण'

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले के समय में हर साल औसतन 50 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण होता था। हालांकि आज के समय में औसतन 200 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। 2014 से पहले यूपी में 11,000 कॉमन सर्विस सेंटर थे लेकिन आज के समय में यह आंकड़ा 1.30 लाख से भी ज्यादा हो चुका है। 

12:53 PM (IST) Jul 16
'रेवड़ी कल्चर वाले नहीं बनवाएंगे एक्सप्रेस-वे'

हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है। इस तरह के कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है।

12:46 PM (IST) Jul 16
'कठिनाईयों के बावजूद समय से पहले हुआ काम'

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी विश्वनाथ के सौंदर्यीकरण का काम हमारी सरकार ने शुरू किया और अपनी ही सरकार में खत्म करके दिखाया। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को भी हमने ही शुरू किया और लोकार्पण भी किया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम अगले साल फरवरी में पूरा होना था लेकिन यह 7-8 माह पहले ही सेवा के लिए तैयार है। कोरोना की परिस्थितियों के बावजूद हमने इस काम को समय से पहले पूरा किया है। विकास की जिस धारा पर आज देश चल रहा है उसके मूल में दो पहलू हैं। एक है इरादा और दूसरा है मर्यादा। हम देश के वर्तमान के लिए नई सुविधाएं ही नहीं गढ़ रहे बल्कि देश का भविष्य भी गढ़ रहे हैं।

12:41 PM (IST) Jul 16
'पूरे यूपी में बदल रही है यूपी की पहचान'

अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था, जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे, जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था,यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंग-रौगन करके काम चला रही थी, उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है।पूरे देश में अब यूपी की पहचान बदल रही है।

12:32 PM (IST) Jul 16
'बुंदेलखंड को एक्सप्रेस वे का उपहार देकर विशेष खुशी'

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए, जहां के खून में भारतभक्ति बहती है, जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रौशन किया है,उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा।

 

12:21 PM (IST) Jul 16
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड के पिछड़ेपन का कलंक दूर होने का समय आ गया है। 

12:18 PM (IST) Jul 16
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को दोनों किनारों पर लगेंगे 7 लाख पौधे

'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' को हरा-भरा बनाने के लिए इसके दोनों किनारों पर 07 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उ.प्र. के 07 जनपदों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे आवागमन में सुधार करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा।

12:08 PM (IST) Jul 16
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने जालौन पहुंचे पीएम मोदी

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौन पहुंच चुके हैं। उनके साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद हैं। 

11:06 AM (IST) Jul 16
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और बृजेश पाठक पहुंचे जालौन

एक्सप्रेस वे के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक रिजर्व पुलिस लाइन उरई जालौन पहुंचे। उनके साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद हैं। 

10:54 AM (IST) Jul 16
यूपी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी यूपी पहुंच चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। सीएम योगी की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि, 'महान ऋषि-मुनियों की तपोस्थली, सृजन की धरा, विभिन्न संस्कृतियों की संगमस्थली, उत्तर प्रदेश की क्रांति भूमि पर 'नए भारत' के 'शिल्पकार' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!'

10:14 AM (IST) Jul 16
'चित्रकूट धाम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में दिखेगा'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उनकी अनुकंपा से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जुड़ रहा है। अब हमारा चित्रकूट धाम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में दिखाई देगा। इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है। 

10:09 AM (IST) Jul 16
बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आर्थिक विकास को भी मिलेगा बढ़ावा

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यहां के लोगों को दिल्ली समेत अन्य राज्यों से भी जोड़ेगा। इससे सबसे ज्यादा चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया व इटावा जनपद के लोग लाभान्विंत होंगे। सीधे दिल्ली से जुड़ने के बाद बुंदेलखंड पिछड़ेपन के दाग से भी मुक्त हो सकेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इस इलाके की कनेक्टिविटी में सुधार के साथ ही आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तकरीबन दो साल पहले फरवरी 2020 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। कोरोनाकाल के बावजूद इस काम को रिकॉर्ड 28 माह में पूरा किया गया है। निर्धारित लक्ष्य से पहले ही इस काम के पूरा होने के साथ ही न्यूनतम निविदा अनुमानित लाग से लगभग 12.72 फीसदी कम का खर्च हुआ है। इसके चलते यूपीडा को तकरीबन 1132 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।