सार
माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद पर एक और एफआईआर दर्ज कराई है। अतीक अहमद पर अवैध तरीके के बाउंड्रीवाल बनाने का आरोप लगा है।
प्रयागराज: सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से यूपी में डॉनों की हालत खराब है। योगी सरकार उन पर नकेल कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मुख्तार के बाद अब अतीक अहमद के ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है। जेल में डॉन अतीक अहमद के खिलफ अब प्रयागराज विकास प्रादिकरण ने एक एफआईआऱ दर्ज कराई है। अतीक ने पीडीए की कार्रवाई के बाद दोबारा बाउंड्रीवॉल बनवा ली थी, जिसपर पीडीए के बीएन सिंह ने थाने में लिखित तहरीर दी थी।
यह है पूरा मामला
दरअसल चकिया इलाके में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने लगभग 2 साल पहले अतीक अहमद के पुश्तैनी घर को बुलडोज़र चलवाकर ढहा दिया गया था। लेकिन अतीक के गुर्गों ने उसी मकान पर अवैध रूप से टीन शेड और टॉयलेट का निर्माण कर लिया था, तब पीडीए ने उसको भी बुलडोज़र चलवाकर ध्वस्त कर दिया है। अतीक के गुर्गों ने उसी जगह पर दोबार बाउंड्री वॉल बनवा लिया था, जिसके बाद पीडीए को इसकी सूचना मिलने पर करौली थाने एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
अहमदाबाद जेल में बंद है अतीक अहमद
अहमदाबाद जेल में बंद माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद की अब तक करीब 250 करोड़ के अवैध निर्माण को जमींदोज किया जा चुका है. वहीं लूकरगंज इलाके में भी अतीक अहमद की अवैध तरीके से कब्जा की गई सरकारी जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, जहां 75 फ्लैट बनेंगे। बता दें कि अतीक और उसके करीबियों की संपत्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। जिसपर जल्द कार्रवाई करने की तैयारी है।
योगी सरकार ने माफियाओं पर नकेल कस रखी है।
मु्ख्तार अंसारी पर भी योगी सरकार ने पूरी तरह से कसनी कस दी है । मुख्तार और उनके करीबियों की भी अवैध प्रॉपर्टी पर भी बुलडोज़र चलवाकर उसको ध्वस्त कर दिया गया है।
फतेहपुर में गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला, महिला कांस्टेबल समेत 3 पुलिसकर्मी घायल
उन्नाव: मां की गुहार आई काम, मृतक नर्स का दोबारा होगा पोस्टमार्टम