सार
बदायूं में चल रही फिल्म सोनम गुप्ता बेवफा है की शूटिंग के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शन करने वाले भामाशाह सेवा समिति के लोग फिल्म से एक जाति विशेष का नाम हटाने की मांग कर रहे हैं
बदायूं(Uttar Pradesh ). यूपी के बदायूं में इन दिनों नया बवाल खड़ा हो गया है। बदायूं में चल रही फिल्म सोनम गुप्ता बेवफा है की शूटिंग के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शन करने वाले भामाशाह सेवा समिति के लोग फिल्म से एक जाति विशेष का नाम हटाने की मांग कर रहे हैं। हांलाकि अभी फिल्म की शूटिंग जारी है।
गौरतलब है कि देश में नोटबंदी के दौरान एक दस का नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। नोट में लिखा था सोनम गुप्ता बेवफा है। इस नोट ने सोशल मीडिया पर इस कदर धूम मचाया कि देखते ही देखते यह पूरे देश के लिए चर्चा का विषय बन गया। इसके पॉपुलरटी को देखते हुए इस पर एक फिल्म बनना शुरू हो गयी। फिल्म का नाम भी रखा गया सोनम गुप्ता बेवफा है। फिल्म में मशहूर ऐक्ट्रेस सुरभि ज्योति व एक्टर जस्सी गिल मुख्य भूमिका में हैं।
शहर के तमाम स्थानों पर चल रही है शूटिंग
बदायूं में लगभग पिछले 20 दिनों से सोनम गुप्ता बेवफा है फिल्म की शूटिंग शहर के तमाम स्थानों पर हो रही है। शूटिंग की वजह से इस त्योहारी सीजन के दौरान तमाम स्थानों को बंद भी रखा गया। जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा लेकिन फिल्म मेकर्स द्वारा इस सबके लिए बाकायदा परमिशन ली गई थी।
भामाशाह सेवा समिति ने उठाया सवाल
इस फिल्म को लेकर बदायूं में एक नया विवाद पैदा हो गया है। भामाशाह सेवा समिति द्वारा फिल्म के नाम को लेकर ऐतराज जताया गया है और फिल्म मेकर के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है। भामाशाह सेवा समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म के नाम में से गुप्ता शब्द को तत्काल हटाया जाए क्योंकि यह उनके समाज का अपमान है।उनका कहना है कि हमारे परिवारों में बच्चियों के नाम इस प्रकार रखे जाते हैं इसे हम इसका विरोध करते हैं। हमने फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है और इन लोगों पर मुकदमा भी पंजीकृत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक फिल्म का नाम चेंज नहीं होगा तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।