सार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में किसान की आत्महत्या का मामला गरमाया हुआ है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने किसान आत्महत्या का मामला उठाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अन्नदाता सुरक्षित नहीं है। 

लखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह ने कानपुर नगर पंचायत के अधिकारियों से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले किसान के मामले को राज्यसभा के शून्यकाल में उठाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा है कि किसानों की हितैशी योगी सरकार में अन्नदाताओं पर अत्याचार हो रहा है। वो आत्महत्या करने पर मजबूर है। आम आदमी पार्टी इसको बर्दाशत नहीं करेगी और इसके लिए जरूरत पड़ने पर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कानुपर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में मृतक किसान के खेत से पंचायत के अधिकारी अवैध रूप से मिट्टी निकाल रहे थे। जिसकी शिकायत उसने कई बार पुलिस और प्रशासन से की लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उसको अपनी जान देने पर मजबूर होना पड़ा। 

शून्यकाल के दौरान रखी यह बात
आप सांसद संजय सिह ने कानपुर नगर पंचायत के अधिकारियों से परेशान होकर किसान की आत्महत्या के मामले का राज्यसभा के शून्यकाल में नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार में अन्नदाता सुरक्षित नहीं है। अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन चुपचाप है। ऐसी सरकार से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाताओं से जुड़े इतने बड़े मामले पर सदन में चर्चा होना अति महत्वपूर्ण है। सांसद संजय सिंह ने राज्य सभा में शून्यकान के दौरान अपनी बात रखने की अनुमति मांगी है।

आपको बता दें कि कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में सुभाष नगर निवासी किसान इंद्रपाल भदौरिया (53) ने नगर पंचायत की ओर से अवैध रूप से खनन करने से परेशान होकर रविवार यानी चार अप्रैल को जहर खाकर जान दे दी थी। किसान का शव गांव के देवी मंदिर के पास स्थित बाग में उसका शव पड़ा मिला था। इसके साथ ही मृत किसान के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसके बाद से परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में आक्रोश पाया गया। 

इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
कानपुर देहात के किसानों की मृत्यु के बाद परिजन व ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराने के लिए रसूलाबाद थाने में तत्काल प्रभाव से पुलिस ने इंद्रपाल के पुत्र अंकुल भदौरिया की तहरीर पर चेयरमैन राजरानी, लिपिक अमित कुमार, ईओ दिनेश कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मी आनंद खरे,सपा नेता अकील अहमद व उनके बेटे हाफिज मुइन खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया।

यूपी में मिशन इंद्रधनुष अभियान में छूटे बच्चों को लगेंगे टीके, वैक्सीन लगाने के लिए अस्पतालों में हुए इंतजाम

गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्ना, सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर हो रही सघन जांच

सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा की अवैध जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर, घेराबंदी कर उगा रखी थी गेहूं की फसल

हाथरस के शराब माफिया सोनू यादव की इतने लाख संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

Inside Story: गोरखपुर का गोरक्षनाथ मंदिर, जानिए नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ की पूरी कहानी