सार
जगदगुरु स्वामी वासुदेवानंद ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद अगर शरीर ने साथ दिया तो वह बाबा काशी विश्वनाथ को मुक्त कराने के लिए दूसरे चरण की कारसेवा का श्रीगणेश करेंगे।
प्रयागराज (Uttar Pradesh)। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का खाका तैयार हो गया है। जिसे लेकर जगदगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती आज दिल्ली रवाना होंगे। वो श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की होने वाली पहली बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें कि जगदगुरु आज सुबह आठ बजे अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। जहां संतों से मुलाकात के बाद वहीं से दिल्ली चले जाएंगे।
अयोध्या के लिए रवाना
स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती आज सुबह आठ बजे वह अयोध्या के लिए रवाना हुए। यहां से वो दिल्ली के लिए चले जाएंगे। कारसेवा की तर्ज पर ही मंदिर निर्माण में भी उत्तर-दक्षिण व पूरब-पश्चिम से सनातनधर्मियों के हाथ बंटाने की उम्मीद जताई गई है। फोन पर भी विहिप के अलावा मंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख संत व नेता जगदगुरु के संपर्क में लगातार बने हैं।
जगदगुरु ने कही ये बात
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि उनकी पहली चिंता अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर है। रामकाज पूरा करने के बाद भी वह विश्राम नहीं लेंगे।
अयोध्या के बाद काशी में होगी कारसेवा
जगदगुरु स्वामी वासुदेवानंद ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद अगर शरीर ने साथ दिया तो वह बाबा काशी विश्वनाथ को मुक्त कराने के लिए दूसरे चरण की कारसेवा का श्रीगणेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि मंदिर आंदोलन के दौरान स्वामी वासुदेवानंद कारसेवा समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं।