सार

यूपी के रामपुर में क्रिसमस की आड़ में जबरन धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रामपुर में क्रिसमस के मौके पर जबरन लोगों के धर्म-परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 100 लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह मामला रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि क्रिसमस के मौके पर एक व्यक्ति लालच देकर लोगों को एकत्र कर रहा है।

हिन्दू संगठनों ने मौके पर किया जमकर हंगामा
जिसके बाद लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। वहीं धर्मांतरण की जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा करना शुरूकर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी पादरी के खिलाफ यूपी विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 5 (1) में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है। 

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
रामपुर के एडिशनल एसपी संसार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तरह-तरह के प्रलोभन देकर अनुसूचित जाति के लोगों से धर्म बदलने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगी। एडिशनल एसपी ने बताया कि  राजीव यादव नाम के शख्स ने मामले की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि सोहना गांव में एक घर में लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। जहां पर आरोपी पादरी ने लोगों को प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन को लेकर उपदेश दिए। इस दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मामले पर कार्रवाई की जा रही है।

पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट, MP-MLA कोर्ट ने हाजिर कराने के लिए SP को दिया ये आदेश