सार

 यूपी एटीएस की लखनऊ यूनिट ने अलीगढ़ (Aligarh) जिले से फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे एक रोहिंग्या को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह अलीगढ़ के भुजपुरा इलाके की एक मस्जिद में इमाम बनकर करीब सात साल से रह रहा था और दो माह पहले ही सिविल लाइंस के जोहराबाग इलाके में किराए पर रहने के लिए पहुंचा था।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्याओं पर यूपी एटीएस (ATS) की टीम लगातार नकेल कसती हुई नजर आ रही है। इसी बीच यूपी एटीएस की लखनऊ यूनिट ने अलीगढ़ (Aligarh) जिले से फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे एक रोहिंग्या को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह अलीगढ़ के भुजपुरा इलाके की एक मस्जिद में इमाम बनकर करीब सात साल से रह रहा था और दो माह पहले ही सिविल लाइंस के जोहराबाग इलाके में किराए पर रहने के लिए पहुंचा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी एटीएस की ओर से इससे पहले भी फर्जी तरीके से रह रहे रोहिंग्याओं पर कार्रवाई की जा चुकी है। 

म्यांमार से आकर अलीगढ़ में इमाम बन गया खलीक, 5 दिन पहले पुलिस ने किया था गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस की लखनऊ यूनिट  को एक गोपनीय सूचना के आधार पर 11 जून की रात में यहां दबिश दी। शहर के सिविल लाइंस के जोहरा बाग इलाके में मकान में किराये पर रह रहे खलीक अहमद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, खलीक अहमद मूल रूप से म्यांमार के अक्याब जिले के मांगड़ू थाना क्षेत्र स्थित वली बाजार कस्बे का निवासी है। आपको बताते चलें कि वर्ष 2015 में भारत आया था और फर्जी प्रपत्रों के सहारे भारतीय पहचान पत्र बनवाकर अलीगढ़ में रह रहा था। उसने बाकायदा भारतीय पहचान पत्र बनवाया है। एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि वह यहां भुजपुरा सुपर कॉलोनी की एक मस्जिद में इमाम का काम कर रहा था।

14 विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
अलीगढ़ में खलीक की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस की लखनऊ यूनिट टीम उसे सीधे लखनऊ ले गई, जहां उसके खिलाफ एटीएस थाना लखनऊ में धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के अलावा 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही एटीएस ने खलीक के खिलाफ रिमांड आवेदन किया, जिस पर उसे 10 दिवसीय पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हुआ है। अब एटीएस उससे भारत में प्रवेश दिलाने, फर्जी प्रपत्र तैयार कराने व परिवार आदि के विषय में जानकारी करेगी। अब उससे उसके संपर्क व परिवार के विषय में पूछताछ की जा रही है।

शाहीनबाग में मिली हेरोइन की खेप के तार यूपी के कैराना से जुड़े, एटीएस जल्द ले सकती है एक्शन