सार
यूपी के बागपत में बुधवार को गोकशी को लेकर बीजेपी विधायक और हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हंगामा करने के बाद पूरी पुलिस चौकी (प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने इस कांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर करने का दावा किया है।
बागपत (Uttar Pradesh). यूपी के बागपत में बुधवार को गोकशी को लेकर बीजेपी विधायक और हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हंगामा करने के बाद पूरी पुलिस चौकी (प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी) को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने इस कांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर करने का दावा किया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बड़ौत कोतवाली इलाके के भोला चौकी के पास लुहारी गांव के बाहर बुधवार को करीब 9-10 गायों को काटकर फेंक दिया गया था। अवशेष देखे तो लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद बीजेपी के बड़ौत विधायक केपी मलिक और हिन्दू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख डीएम शकुंतला गौतम और एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र मौके पर पहुंचे।
तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात
डीएम और एसपी बागपत के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल अवशेषों को घटना स्थल से हटाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने 48 घंटे में घटना का खुलासा करने का दावा किया है। एसपी ने बताया कि, प्राथमिक जांच में लापरवाही सामने आने पर चौकी प्रभारी बलराम सिंह समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मेरठ जोन के आईजी आलोक सिंह बागपत पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। लोगों में गुस्सा और तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।