सार

यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव में एसडीओ की जांच के दौरान एक व्यक्ति ने पिटाई कर दस्तावेज छीन लिए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटना की सुचना जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर के तितली गांव में बिजली कनेक्शन की जांच करने पहुंचे यूपी पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गांव में बिजली की जांच करने पहुंचे उपखंड अधिकारी की एक व्यक्ति ने पिटाई कर दी और दस्तावेज भी छीन लिए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी बिजली विभाग के पुलिस को दी है। 

व्यक्ति ने अधिकारी से छीने दस्तावेज
बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी के साथ मारपीट का मामले में बिजली विभाग ने पुलिस को जानकारी दी है। जिसके बाद से पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार जिले के तितावी थाना क्षेत्र के गुजरेड़ी गांव में एसडीओ एसके गौतम अपनी टीम के साथ कनेक्शन की जांच करने पहुंचे थे। प्राथमिकी के मुताबिक इस दौरान उनको एक व्यक्ति ने पीटा और उनके दस्तावेज छीन लिए और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

विवाद शुरू कर वीडियो बनाने से रोका
पुलिस में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार जिले के तितावी थाना क्षेत्र के गुजरेड़ी गांव में शुक्रवार को एसडीओ एसके गौतम अपनी टीम के साथ कनेक्शन की जांच करने पहुंचे थे। ऐसा बताया गया है कि एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर उपभोक्ता के बिजली संयोजन की जांच की तो उसमें अनियमितता मिली जिसका उन्होंने वीडियो बनाया। जिसे देखकर आरोपी भड़क गया और उसने एसडीओ से विवाद करना शुरू कर दिया। एसडीओ को वीडियो बनाने से रोकते हुए पिटाई भी कर दी। 

एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
आरोपी ने मोबाइल से जांच का वीडियो डिलीट कर दिया और धमकी दी कि वह मीटर की जांच करने नहीं देगा और एसडीओ की पिटाई करी। पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि एसडीओ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने योगेश नाम के व्यक्ति के खिलाफ सराकारी काम में बाधा डालने और मारपीट के बाद धमकी देने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस टीम जांच में जुट गई है। आरोपी योगेश की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरार आरोपी जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की, देखें पूरी लिस्ट

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार