सार


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस तरह से दुकान से सामान खरीदते हुए देखकर दुकानदार भी काफी हैरान था। हालांकि उसे इस बात की खुशी भी थी कि स्मृति ईरानी उसकी दुकान पर पहुंची और खाने का सामान ली। 

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सड़क किनारे एक दुकान से समोसे, गुझिया, टिकिया और बालूशाही मिठाई खरीदा। कालाकांकर से अमेठी जाते समय रामपुर बावली बाजार में रुककर की गई खरीददारी की केंद्रीय मंत्री की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

दुकानदार था हैरान
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस तरह से दुकान से सामान खरीदते हुए देखकर दुकानदार भी काफी हैरान था। हालांकि उसे इस बात की खुशी भी थी कि स्मृति ईरानी उसकी दुकान पर पहुंची और खाने का सामान ली। 

प्रतापगढ़ में की सभा
स्मृति ईरानी इसके पहले गंगा यात्रा प्रयागराज से कौशांबी होते हुए प्रतापगढ़ पहुंची गई थीं। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया और कहा कि गंगा यात्रा की सफलता से विपक्षी हताश हैं। इसलिए उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं।

पीएम की किया खुलकर तारीख
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी मां ने ऐसा संस्कार दिया है वह मिट्टी को भी मां मानते हैं। इसी संस्कार के चलते उन्होंने नागरिकों का उद्धार करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये मां गंगा के चरणों में अर्पित कर दिए हैं।