सार

आगरा में एक डॉक्टर और उसकी बैंक में अधिकारी पत्नी के बीच अनबन का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। डॉक्टर ने अपने बेटे से खुद का DNA न मिलने पर तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है। पति-पत्नी के बीच मामला इतना बढ़ गया कि अब दोनों अलग रह रहे हैं। वहीं तलाक के मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है

आगरा(Uttar Pradesh ). आगरा में एक डॉक्टर और उसकी बैंक में अधिकारी पत्नी के बीच अनबन का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। डॉक्टर ने अपने बेटे से खुद का DNA न मिलने पर तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है। पति-पत्नी के बीच मामला इतना बढ़ गया कि अब दोनों अलग रह रहे हैं। वहीं तलाक के मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 

दरअसल आगरा के शाहगंज  इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर का उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें परामर्श केंद्र भेज दिया। जिसके बाद वहां जब अनबन का कारण पूंछा गया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। दरअसल डॉक्टर ने बताया कि उसने बेटे का DNA टेस्ट करवाया था। बेटे का DNA उससे मैच नहीं हो रहा है। जिसके कारण उसे पत्नी पर शक है। इसलिए वह तलाक चाहता है। जब बायत आगे बढ़ी तो उसने बताया कि तलाक के लिए वह पहले से ही कोर्ट में अर्जी दे चुका है। जिसके बाद परामर्श केंद्र से मामला खारिज कर दिया गया। 

6 साल पहले हुई थी दोनों की शादी 
डॉक्टर की शादी 6 साल पहले हुई थी। पत्नी भी एक बैंक में अधिकारी है। दोनों के एक 5 साल का बेटा भी है। लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच में आपसी रिश्ते ठीक नहीं हैं। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा।

 पत्नी ने रिपोर्ट गलत बताकर की शिकायत 
डॉक्टर की पत्नी ने भी रिपोर्ट को गलत बताकर एसएसपी से शिकायत की। जिसके बाद मामला परामर्श केंद्र भेज दिया गया। यहां दोनों को सुना गया लेकिन तलाक का केस पहले से कोर्ट में होने के कारण दोनों को वहीं भेज दिया गया। छह साल पहले शादी करने वाले दंपती अब अलग-अलग रह रहे हैं। पुलिस भी इस मामले से हैरान है। पुलिस का कहना है ये अजीबोगरीब मामला है।