सार

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जावेद पंप से मुलाकात के लिए देवरिया जेल जाएगा। यहां जाकर प्रतिनिधिमंडल मुलाकात के बाद पार्टी कार्यालय को रिपोर्ट भी सौपेंगे। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इसको लेकर पत्र जारी किया है।

देवरिया: समाजवादी पार्टी के नेता जावेद पंप से मुलाकात के लिए एक प्रतिनिधिमंडल देवरिया जेल जाएगा। 10 जून 2022 को जुमे के दिन प्रयागराज के अटाला में जमकर हिंसा और बवाल की घटना सामने आई थी। मौके पर जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी। इसी को लेकर पुलिस ने गौसनगर निवासी जावेद पंप को हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया था। वह अभी देवरिया जेल में ही बंद है। 

जनपद के नेता रहेंगे प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा 
सपा प्रतिनिधिमंडल की जावेद पंप से मुलाकात को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एक पत्र भी जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल 18 जनवरी को मुलाकात करेगा। प्रयागराज के निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, मेजा के विधायक संदीप पटेल और देवरिया के निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहेंगे। यह सभी लोग देवरिया जेल पहुंच जावेद पंप का हाल जानेंगे। जावेद से बातचीत के बाद में पूरी रिपोर्ट सपा प्रदेश कार्यालय को सौंपी जाएगी। 

सरकार पर लगाए गए गंभीर आरोप 
गौरतलब है कि हिंसा के मामले के बाद जावेद पंप के गौसनगर स्थित तीन मंजिला मकान को पुलिस के द्वारा बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया गया था। इसी के बाद से ही जावेद देवरिया जेल में बंद है। जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव की ओर से बताया गया कि जावेद पंप को भाजपा सरकार लगातार प्रताड़ित कर रही है। आरोप है कि जावेद पर कई फर्जी मुकदमे दर्ज कर उसे जेल में रखा गया है। सरकार जाति और धर्म देखकर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम सभी लोग जेल में जावेद से मुलाकात के लिए जा रहे हैं। पार्टी उनके साथ खड़ी है। ज्ञात हो कि हिंसा के बाद जावेद पंप की गिरफ्तारी को लेकर भी कई तरह से सवाल उठाए गए थे। हालांकि अब पार्टी के नेता स्वंय ही मुलाकात के लिए जेल जा रहे हैं। 

बांदा गैंगरेप मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस का दावा- 'महिला के निजी अंग में नहीं डाली बोतल'