सार

भाई ने हाल ही में बाइक दिलाई थी। उसने सुमित को कुछ दिन बाद नया फोन दिला देने को कह दिया पर किशोर तुरंत मोबाइल दिलाने की जिद करने लगा।

अलीगढ़ (Uttar Pradesh)।  स्मार्ट मोबाइल फोन न दिलाने पर छात्र ने खौफनाक कदम उठाया। विक्रमगंज में एक किशोर ने विषाक्त पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। वहीं, रोते-बिलखतो परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

छुट्टी लेकर आया था घर
ग्रामीणों के अनुसार सतेंद्र कुमार का पुत्र सुमित (17) पिसावा से 12वीं की थी। वह अलीगढ़ स्थित कोचिंग सेंटर में आगे की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था।

बड़े भाई से चाहिए था महंगा स्मार्ट फोन
सुमित नेवी में सेवारत अपने बड़े भाई चेतन कुमार से महंगा स्मार्ट फोन दिलाने की जिद की। भाई ने हाल ही में बाइक दिलाई थी। उसने सुमित को कुछ दिन बाद नया फोन दिला देने को कह दिया पर किशोर तुरंत मोबाइल दिलाने की जिद करने लगा। खफा होकर सुमित ने विषाक्त का सेवन कर लिया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
किशोर की तबीयत खराब होते देख परिजन तुरंत इलाज के लिए खुर्जा ले गए। यहां इलाज के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, पुलिस ने ऐसी किसी सूचना के होने से इनकार किया है
(प्रतीकात्मक फोटो)