सार
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूपी पुलिस के एक दरोगा का एक-47 के साथ टिकटॉक पर वीडियो वायरल हुआ है। सिंहम के गाने पर बनाए गए इस वीडियो में दरोगा जी पुलिस जीप के सामने स्लो मोशन में दौड़ते भी नजर आ रहे हैं
वाराणसी(Uttar Pradesh). पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूपी पुलिस के एक दरोगा का एक-47 के साथ टिकटॉक पर वीडियो वायरल हुआ है। सिंहम के गाने पर बनाए गए इस वीडियो में भारी भरकम दरोगा जी पुलिस जीप के सामने स्लोमोशन में दौड़ते भी नजर आ रहे हैं। बनारस के चौबेपुर थाने पर तैनात दरोगा का यह वीडियो वायरल होते ही एसएसपी तक पहुंच गया। पुलिस कप्तान ने तत्काल उस पर संज्ञान लिया और मामले की जांच का आदेश दे दिया। यही नही मामला संज्ञान में आते ही दरोगा को थाने से हटा दिया गया है।
वाराणसी के चौबेपुर थाने पर तैनात हर्ष सिंह भदौरिया काफी खुशमिजाज हैं । वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं .उनका टिकटाक पर भी एक अकाउंट है . बीते दिनों उन्होंने टिकटाक पर एक वीडियो अपलोड किया . वीडियो में दारोगा जी AK-47 के साथ नजर आ रहे हैं . सिंघम फिल्म के गाने पर बनाया गया ये वीडियो पुलिस जीप के सामने बनाया गया है .दारोगा हर्ष सिंह भदौरिया के ज्यादातर वीडियो काफी फनी होते हैं। टिकटॉक पर इनके वीडियो को काफी प्रसिद्धि मिली हुई है। भदौरिया इस तरह के सैकड़ों वीडियो बना चुके हैं। उनके नाम के साथ बनी टिकटॉक आईडी पर ही 83 वीडियो अपलोड हैं।
SSP ने लिया संज्ञान थाने से हटाए गए
दारोगा हर्ष सिंह भदौरिया द्वारा एके-47 के साथ वर्दी में बनाए गए वीडियो को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने संज्ञान में ले लिया। एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह के अनुसार दरोगा पर कार्रवाई का आदेश हो गया है। उन्हें थाने से हटा दिया गया है। एसपी के अनुसार उनका स्थानांतरण कर दिया गया है।