सार

आगरा मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता ने कहा है कि "आगरा विकास प्राधिकरण ने मुख्य गुंबद में प्रवेश करने के लिए 200 रुपए का शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है, जो पहले से चार्ज किए गए 200 रुपए से अलग है। हालांकि उन्होंने भी स्वीकार किया कि यदि दरें बढ़ती हैं तो भारतीय पर्यटकों को असुविधा हो सकती है।"

आगरा (Uttar Pradesh) । अब ताज नगरी का दीदार करना महंगा हो सकता है। क्योंकि आगरा विकास प्राधिकरण ने टिकट की दर को बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। ऐसे में इस प्रस्ताव पर शासन की मुहर लगती है तो ताजमहल देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 480 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 1600 रुपए चुकाने होंगे। अधिकारियों के मुताबुक बढ़ी दरें एक अप्रैल से लागू होने की संभावना है।

साल 2018 में बढ़ाई थी दरें
साल 2018 में भारतीय पुरातत्व विभाग ने टिकट दरों में बढ़ोत्तरी की थी। अभी तक ताजमहल देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 250 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपए देने पड़ते हैं। इसमें ASI की तरफ से 200 रुपए चार्ज किए जाते हैं।

पहले से चार्ज 200 रुपए से अलग
आगरा मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता ने कहा है कि "आगरा विकास प्राधिकरण ने मुख्य गुंबद में प्रवेश करने के लिए 200 रुपए का शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है, जो पहले से चार्ज किए गए 200 रुपए से अलग है। हालांकि उन्होंने भी स्वीकार किया कि यदि दरें बढ़ती हैं तो भारतीय पर्यटकों को असुविधा हो सकती है।"