सार
गांव वालों ने पुलिस से भी शिकायत की है। वहीं, इस मामले में बीएसए ने जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि एबीएसए से जांच कराई जाएगी, जो भी तथ्य उभरकर सामने आएंगे, उस आधार पर कार्यवाई की जाएगी।
ललितपुर (Uttar Pradesh) । शिक्षक के 4 बच्चों को तालिबानी सजा दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षक ने होमवर्क पूरा न करने पर बच्चों को 40-40 डंडे मारने की सजा सुनाई। बच्चों को हाथ और पैर में डंडे मारे गए। पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की गई है। इन बच्चों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने होमवर्क नहीं किया था। मामला मड़ावरा ब्लॉक अंतर्गत धौलपुरा गांव के सरकारी स्कूल का है।
बीएसए ने दिए जांच के आदेश
गांव वालों ने पुलिस से भी शिकायत की है। वहीं, इस मामले में बीएसए महाराज स्वामी ने जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि एबीएसए से जांच कराई जाएगी, जो भी तथ्य उभरकर सामने आएंगे, उस आधार पर कार्यवाई की जाएगी।
शिक्षक ने थाने से रोका
शिकायतकर्ता अरविंद ने बताया कि बच्चों की पिटाई के बाद जब पुलिस से शिकायत की गई। टीचर ने पैसे के बल पर अभिभावकों को थाने जाने से भी रोका। उन्होंने कहा कि यह अक्सर बच्चों को मारते थे, लेकिन 15 फरवरी को तो हद ही कर दी और बच्चों को 40-40 डंडे मारे। जब शिकायत करने थाने जा रहे थे तो दबंगों ने उन्हें रोका और मारपीट भी की।