सार

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 15 दिसंबर को हुए भूस्खलन में सीआरपीएफ डीआईजी शैलेंद्र विक्रम सिंह की मौत हो गई। बुधवार को राजधानी लखनऊ में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

लखनऊ (Uttar Pradesh). जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 15 दिसंबर को हुए भूस्खलन में सीआरपीएफ डीआईजी शैलेंद्र विक्रम सिंह की मौत हो गई। बुधवार को राजधानी लखनऊ में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले यूपी सरकार के 2 कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक और महापौर संयुक्ता भाटिया सहित कई जनप्रतिनिधियों ने डीआईजी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें, भूस्खलन होने के कारण पत्थर का बड़ा टुकड़ा डीआईजी की गाड़ी पर गिरा था। हादसे में चालक समेत उनकी मौत हो गई। 

अतिसंवेदनशील जगहों पर तैनात थे डीआईजी शैलेंद्र
सीआरपीएफ मुख्यालय बिजनौर के पीआरओ ने बताय, स्व. शैलेंद्र विक्रम सिंह सहायक कमांडेट के पद पर 1992 में भर्ती हुए थे। वो जम्मू व कश्मीर के अनंतनाग, श्रीनगर, बंतलाब, पुलवामा, बड़गाम जैसे अतिसंवेदनशील जगहों पर तैनात रहे। इसके अलावा मणिपुर, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश जैसे इलाकों में भी उनकी पोस्टिंग हो चुकी है। 2018 में वे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर (उत्तरी) के डीआईजी बनाए गए थे। 

परिवार का रो रोकर हुआ बुरा हाल
स्व. शैलेंद्र विक्रम सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी साक्षी न्यूजीलैंड में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। छोटी बेटी दिल्ली में 11वीं की छात्रा है। हादसे के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। डीआईजी की पत्नी रोते रोते बेहोश हो जा रही हैं। घर पहुंची मेयर संयुक्त भाटिया ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी।