सार

यूपी बोर्ड ने पहली बार छात्र-छात्राओं को बोनस अंक भी देने का फैसला किया है। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम-2022 में यह बोनस अंक इन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने में बेहद मददगार भी साबित होंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने पहली बार छात्र-छात्राओं को बोनस अंक भी देने का फैसला किया है। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम-2022 में यह बोनस अंक इन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने में बेहद मददगार भी साबित होंगे।

यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षार्थियों को दिए बोनस अंक
उत्तर प्रदेश बोर्ड की इस बार की परीक्षा में कक्षा-दस तथा कक्षा-12 के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी। इसी पाठ्यक्रम के आधार पर ही पेपर की तैयार किए गए थे, लेकिन कुछ पेपर में निर्धारित पाठ्यक्रम से बाहर के भी प्रश्न थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसको अपनी गलती मानते हुए परीक्षार्थियों को बोनस अंक देने का फैसला किया है। कक्षा दस के साथ कक्षा-12 के छात्र-छात्रा बोर्ड की इस योजना से काफी लाभान्वित होंगे। उनको इन प्रश्नों के पूरे अंक मिलेंगे, भले ही उनको हल किया गया हो या फिर नहीं। अगर किसी छात्र-छात्रा का इनको हल करने के दौरान उत्तर गलत भी होगा, तब भी उनको पूरे अंक मिलेंगे।

बोर्ड की तरफ से दी गई ये जानकारी
छात्रों के बोनस अंक देने के बार में उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि "क्लास 10वीं के सोशल साइंस और 12वीं के मैथ और हिंदी पेपर में बच्चों को बोनस अंक दिया जाएगा। कक्षा दस के पेपर कोड 825 बीवाई के प्रश्न पर नौ, 825 सीए कोड के पेपर पर 6 तथा 825 सीडी कोड के पेपर में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पर चार बोनस अंक दिए गए हैं। इसी प्रकार कक्षा-12 के हिंदी के पेपर में पांच-पांच तथा एक बोनस अंक दिया गया है। कक्षा 12 के गणित के पेपर में दस, सात, पांच, चार तथा तीन-तीन अंक बोनस के रूप में मिले हैं। बाहर पूछे गए हर सवाल पर स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स मिलेंगे। भले ही स्टूडेंट्स ने उस सवाल का जवाब दिया हो या न दिया हो।"

यूपी में अगले सत्र से बदलेगी प्राथमिकी विद्यालय की तस्वीर, अब बच्चों को टाटपट्टी की जगह मिलेंगी ऐसी सुविधाएं

Up board 10 result 2022: यूपी बोर्ड टॉपर्स को मिल सकता है बड़ा इनाम, जानिए क्या रहेगा इस बार अलग