सार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने  10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ आज दोपहर यानि शनिवार 3:30 बजे जारी कर दिया है। इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए करीब 56 लाख से ज्यादा छात्र-छत्राओं अपना रिजस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 10वीं क्लास के 29 लाख 94 हजार 312 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 26,09,501 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। 

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने  10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ आज दोपहर यानि शनिवार 3:30 बजे जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट Upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस बार साल 10वीं में 99.55 फीसदी और में 12वीं में 97.88% विधार्थी पास हुए हैं।

56 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म
दरअसल, इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए करीब 56 लाख से ज्यादा छात्र-छत्राओं अपना रिजस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 10वीं क्लास के 29 लाख 94 हजार 312 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 26,09,501 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। परीक्षा रद्द होने के बाद विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट इंतजार था, आखिर कैसे उनका परिणाम आएगा, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।

बोर्ड ने इस फार्मूले के आधार पर बनाया 12वीं का रिजल्ट
बता दें कि इस बार कोरोना के कहर के चलते योगी सरकार ने 10वीं और 12वीं परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था। जिसके चलते बिना परीक्षा लिए ही परिणाम तैयार किया गया है। इसके लिए यूपी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट के लिए 10वीं के 50 फीसदी अंक और 11वीं वार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी नंबर और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा के 10 फीसदी नंबर के आधार पर यह परिणाम तैयार किया गया है।

इस तरह तैयार किया गया है 10वीं का रिजल्ट 
वहीं यूपी बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट के लिए  भी ठीक 12वीं के फार्मूले की तरह तैयार किया है। कक्षा 9वीं के 50% और 10वीं में प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत नंबर लेकर यह परिणाम तैयार किया गया है। इसके अलावा बोर्ड ने  स्कूल लेवल पर आयोजित हुईं सभी परीक्षाओं के मार्क्स को भी आधार बनाया है।

छात्र ऐसे हासिल करें अपना रोल नंबर
बता दें कि इस बार परिक्षाएं नहीं गईं हैं इसलिए छात्रों के पास कोई  रोल नंबर नहीं हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके रोल नंबर के बारे में जानकारी पहले ही दे दी है। वहीं प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को रोल नंबर की लिस्ट भेज दी गई है। इतना ही नहीं छात्र अपना रोल नंबर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। बोर्ड ने पहले ही रोल नंबर की एक लिंक एक्टिवेट कर दी है। ताकि किसी स्टूडेंट को अपना रिजल्ट देखने में कोई परेशानी नहीं हो।

वेबसाइट में कैसे देखें रिजल्ट
छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें।
इसे स्टूडेंट्स डाउनलोड भी कर सकते हैं।