सार
यूपी चुनाव के बीच मयंक जोशी और रीता बहुगुणा जोशी के सपा में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग सपा में शामिल हों। आपको बता दें कि मंगलवार को मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी।
लखनऊ: यूपी चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) सपा में शामिल होंगी या नहीं इस पर अभी वह कोई भी जवाब नहीं दे सकते हैं। हालांकि उनकी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ें। अखिलेश यादव ने यह जवाब गोंडा में उस दौरान दिया जब उनसे रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी (Mayank Joshi) से मुलाकात को लेकर सवाल किया गया।
आपको बता दें कि कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी जल्द ही साइकिल की सवारी करने वाले हैं। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी (Mayank Joshi to Join SP) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की, जिसकी तस्वीर खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शेयर की है। बताया जा रहा है मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी की गुहार के बाद भी भाजपा ने मयंक जोशी को लखनऊ कैंट टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद माना जा रहा है कि वह पार्टी से नाराज हैं।
अखिलेश यादव के साथ मयंक जोशी की मुलाकात की तस्वीर आने के बाद कई राजनीतिक चर्चाओं को बल मिल गया है। मयंक जोशी को लेकर काफी समय पहले से खबर थी कि वह सपा में शामिल होंगे। दरअसल लखनऊ की हाई-प्रोफाइल लखनऊ कैंट सीट से भाजपा ने राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से अपर्णा यादव और मयंक जोशी दोनों टिकट पाने की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि जब बीजेपी की ओर से लिस्ट जारी की गई तो वहां से बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले