सार

यूपी के फिरोजाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि आज अखिलेश जी फ्री बिजली की बात करते हैं जबकि उनकी सरकार में तो बिजली आती ही नहीं थी। इसी के साथ उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा। 

फिरोजाबाद: यूपी चुनाव के बीच गृहमंत्री अमित शाह फिरोजाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण को प्रणाम करते हुए कहा कि जरासंध को परास्त करने के लिए इसी जगह को चुना था। यह भूमि जैन और हिंदू एकता का प्रतीक है। अमित शाह ने चुनाव को लेकर कहा कि पहले और दूसरे चरण में सफा का सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। आप 2022 के चुनाव में भी भाजपा को जिताकर बाउंड्री लगा दीजिए। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की। 

अमित शाह ने जनता से सवाल किया कि पूर्ववर्ती सपा की सरकार में कितने घंटे बिजली आती थी? इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश भाई आप तो बिजली ही नहीं दे पाते थे आज आप फ्री बिजली की बात करते हैं। अखिलेश जी कहते थे कि टीका मत लगाइए लेकिन बाद में उन्होंने खुद भी चुपके से टीका लगवाया। अगर यूपी की जनता टीका न लगवाती तो तीसरी लहर में जनता सुरक्षित कैसे रहती। मोदी सरकार ने नेतृत्व में जनता को टीका लगाकर सुरक्षित रहने का काम किया गया है। अमित शाह ने कहा कि आप पांच साल का मौका और दे दीजिए यूपी के किसी किसान को बिजली का बिल नहीं देना होगा। हर बच्ची जो बारहवीं पास करेगी उसे स्कूटी मिलेगी। हर युवा जो कॉलेज में एडमीशन लेगा उसे लैपटॉप और टैबलेट मिलेगा। 

'यूपी में बाहुबली नहीं सिर्फ बजरंगबली'

यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद कोई भी माफिया नहीं बचा है। सभी बाहुबलियों को जेल में डालने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है अगर कोई है तो सिर्फ बजरंगबली हैं। यूपी देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाया है। इसे एक बार और मौका मिलने पर नंबर वन बनाया जाएगा। मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। 10 साल तक सपा-बसपा के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चली। उस दौरान आए दिन पाकिस्तान से लोग अंदर घुस आ जाते थे और जवानों को नुकसान पहुंचाते थे। नरेंद्र मोदी की सरकार आने पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से जवाब दिया गया। पूरी दुनिया में संदेश दिया कि भारत की सीमा और सेना को कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। 

'धारा 370 को गोद में लेकर घूमती थी कांग्रेस'

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार में कश्मीर को भारत से जोड़ने का काम हुआ। 70 साल तक कांग्रेस धारा 370 को गोदी में लेकर घूमती थी। लेकिन भाजपा सरकार में उसे उखाड़कर फेंक दिया गया और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना। अखिलेश जी कहते थे धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बहेंगी। अखिलेश बाबू आप किसे डरा रहे हो हट गई धारा 370 खून की नदिया छोड़िए कंकर चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

रायबरेली-अमेठी नहीं, यह इलाका रहा है कांग्रेस का असली गढ़, इटावा में खोई जमीन तलाश रही पार्टी

अखिलेश यादव बोले- जो वर्दी उतारकर यूपी चुनाव में आएं हैं इनका नशा उतारकर भेजना है