सार

चुनाव आयोग के ऐलान के बाद इस बार यूपी के चुनावों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल जमकर होने वाला है। क्यों कि जनता से जुड़ने का यही एक माध्यम पार्टियों के पास बचा है। 2014 तक सोशल मीडिया पर बीजेपी का लगभग पूरा दबदबा था। बाद में फिर कांग्रेस सहित तमाम क्षेत्रीय दल भी सोशल मीडिया का संगठित तरीके से इस्तेमाल करने लगे। इस तरह असली चुनौती शुरू हुई।

लखनऊ: चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Election 2022) की तारिखों का ऐलान कर दिया। कोरोना को देखते हुए कई गाइडलाइन (Guideline) के साथ चुनाव संपन्न कराने की योजना बनाई गई है। इसी के चलते चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों की रैलियों और प्रचार पर रोक लगा दी है। सिर्फ और सिर्फ वर्चुअल तरह से जनता तक पहुंचने की अनुमती दी है। चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद डिजीटल दुनिया में अलग तरह की सरगरमी शुरु हो गई है। 

वर्चुअल रैली करने के लिए संसाधान नहीं: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद खासा परेशान दिख रहे। वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार को लेकर अखिलेश ने कहा कि जिन वर्कर के पास संसाधन नहीं है वो वर्चुअल रैली कैसे करेंगे। जो छोटी पार्टियां हैं उन्हें कैसे स्पेस मिलेगा। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर अखिलेश यादव की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है जिसमें लिखा है कि 10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश।

यूपी चुनाव में जमकर होगा सोशल मीडिया का इस्तेमाल
चुनाव आयोग के ऐलान के बाद इस बार यूपी के चुनावों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल जमकर होने वाला है। क्यों कि जनता से जुड़ने का यही एक माध्यम पार्टियों के पास बचा है। 2014 तक सोशल मीडिया पर बीजेपी का लगभग पूरा दबदबा था। बाद में फिर कांग्रेस सहित तमाम क्षेत्रीय दल भी सोशल मीडिया का संगठित तरीके से इस्तेमाल करने लगे। इस तरह असली चुनौती शुरू हुई। सोशल मीडिया बस राजनीतिक विरोध करने के लिए आरोप लगाने का ही अड्डा नहीं रहा, बल्कि फोटोशॉप, छेड़छाड़ वाले विडियो और गलत तथ्य वाले मेसेज भी खूब आने लगे। 

ट्वीटर पर बीजेपी सबसे आगे

UP बीजेपी- 2.9 मिलियन फॉलोअर्स

समाजवादी पार्टी- 2.8 मिलियन फॉलोअर्स

UP कांग्रेस- 460.9 के फॉलोअर्स

यूपी में डिज‍िटल प्लेटफार्म पर नेताओं में सबसे आगे योगी

बीजेपी से योगी आदित्यनाथ- 16.8 मिलियन फॉलोअर्स

सपा से अखिलेश यादव- 15.3 मिलियन फॉलोअर्स

कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा- 4.4 मिलियन फॉलोअर्स

बीएसपी से मायावती- 2.3  मिलियन फॉलोअर्स

फेसबुक पर भी बीजेपी सबसे ज्यादा पसंदीदा

UP बीजेपी- 4.9 मिलियन फॉलोअर्स

समाजवादी पार्टी- 2.8  मिलियन फॉलोअर्स

जानकारों की मानें तो डिजीटल प्लेटफार्म आज के समय में लोगों पर खासा असर कर रहा है। जिस राजनीतिक दल के पास जितने ज्यादा संसाधन होगें वही दल इसमें सबसे आगे रहेगा। बजट भी इसमें मुख्य रोल अदा करेगा। बीजेपी फिलाहाल डिजीटल प्लेटफार्म पर सबसे आगे है। 

100 वर्चुअल रैली करने की तैयारी में बीजेपी
बीजेपी ने वर्चुअल रैलियों (Virtual Rally) के जरिए चुनाव प्रचार का प्लान तैयार कर लिया है। बीजेपी ने पूरे प्रदेश ने अलग-अलग चरणों के हिसाब से हर चरण में 100 रैली तक करने की तैयारी की है। मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी यूनिट के साथ ‘डिजिटल रणनीति’ पर चर्चा की और रणनीति भी बनाई है।

बताया जा रहा है कि पार्टी ने 3D स्टूडियो मिक्स तकनीक का उपयोग करने की योजना बनाई है। इस तकनीक से दो अलग-अलग जगहों पर बैठे नेताओं को एक पोडियम पर दिखाया जा सकता है। यानी 3डी के जरिए वर्चुअल स्टेज बनाकर दिग्गज नेताओं को ऐसे दिखाया जाएगा, जैसे वे किसी एक मंच पर संबोधित कर रहे हों। उधर, कांग्रेस घर-घर जाकर अपने पक्ष में जनता को लाने की रणनीति तैयार कर ही है।