सार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मऊ की मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आपके समय में मऊ में 7 महीने तक कर्फ्यू रहा था, यहां दंगे होते थे। 5 साल में किसी की एक भी दंगा करने की हिम्मत हुई है क्या? एक बार जीता दो, पांच साल तो क्या 10 साल तक किसी की दंगा करने की हिम्मत नहीं होगी।
मऊ: उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य में छठे चरण का मतदान हो रहा है। सातवें और आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। इसके साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता सातवें चरण के मतदाताओं को साधने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मऊ की मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आपके समय में मऊ में 7 महीने तक कर्फ्यू रहा था, यहां दंगे होते थे। 5 साल में किसी की एक भी दंगा करने की हिम्मत हुई है क्या? एक बार जीता दो, पांच साल तो क्या 10 साल तक किसी की दंगा करने की हिम्मत नहीं होगी।
पिछड़े समाज के लिए नहीं करा कुछ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने पिछड़े समाज के लिए कुछ नहीं किया। उत्तर प्रदेश में 15 सालों तक सपा-बसपा का शासन चला, प्रदेश में बिजली कभी भी 24 घंटे नहीं आती थी। पूरे उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है।
माफियाओं को चुन-चुनकर प्रदेश से खदेड़ा
अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जेल में हैं। भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने माफियाओं को चुन-चुनकर प्रदेश से खदेड़ने का काम किया है। जात-पात में आकर अगर गलती से साइकिल की सवारी की, तो ये जेल में नहीं रहेंगे।
BJP 300 सीटें पार करने वाली
अमित शाह कहते है कि पूरे प्रदेश में गाजियाबाद से लेकर मऊ तक मैं घूमते-घूमते हुए आया हूं। यूपी में पांच चारण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और छठे चरण का चुनाव आज चालू है। पांच चरण के चुनाव में भाजपा ने बहुमत प्राप्त कर लिया है। छठे और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की जनता, 300 पार की लड़ाई लड़ेगी। बीजेपी उत्तर प्रदेश में 300 सीटें पार करने वाली है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
कासगंज रेलवे स्टेशन पर जीएसटी टीम का छापा, ट्रेन से लाए गए माल में चोरी की आशंका