सार
जेपी नड्डा ने सीतापुर के बिसवां में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि बाकी सभी पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद, इलाकावाद, क्षेत्रवाद की पार्टियां हो गई हैं। कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी हो गई है। पूरे देश में भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो कि वंशवाद और परिवारवाद से पूरी तरह मुक्त है और राष्ट्रीय पार्टी है।
सीतापुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) की शुरूआत पश्चिमी यूपी से हो चुकी है। लेकिन नेताओं का दूसरे चरणों के लिए जनता से मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सीतापुर के बिसवां में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। उन्होंने वहां पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों नहीं लिया। कांग्रेस पर हमला करते हुए बोला कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब राष्ट्रीय नहीं रह गई है और अब ये भारतीय भी नहीं रही। अब ये बस भाई-बहन की पार्टी हो गई है। अकेली भाजपा है, जो राष्ट्रीय पार्टी है और मुझे गौरव है कि मैं कहूं कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी भाजपा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ कुछ राज्यों में सीमित हो गई है।
इन पार्टियों को बताया परिवार की पार्टी
जेपी नड्डा आगे कहते है कि BJP विचारों की पार्टी है। वह विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बाकी पार्टियां परिवारवाद पार्टियां हैं। अपने परिवार से बाहर उनका ना विकास है, ना सोच है, ना समझ है। ये परिवारवाद और क्षेत्रीय पार्टियां देश के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि बाकी सभी पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद, इलाकावाद और क्षेत्रवाद की पार्टियां हो गई हैं। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, हरियाणा की लोकदल, समाजवादी पार्टी, बिहार की आरजेडी, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल, आंध्र प्रदेश की टीडीपी और वाईएसआर, तेलंगाना में केसीआर की पार्टी, तमिलनाडु में डीएमके, महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को परिवार की पार्टी बताया। पूरे देश में भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो कि वंशवाद और परिवारवाद से पूरी तरह मुक्त है और राष्ट्रीय पार्टी है।
सपा- रालोद पर साधा निशाना
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पर भी निशाना साधा। वो कहते है कि जयंत ने वंशवादी अहंकार के कारण वोट नहीं किया है। यह लोकतंत्र का अपमान है। ऐसे लोगों को जनता जरूर जवाब देती है। नड्डा ने अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में यूपी में 200 दंगे हुए थे जबकि योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है। यूपी को हमने दंगामुक्त, माफियामुक्त और आतंकवाद से मुक्त बनाया है। फिर से सरकार बनने पर देवबंद, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
Inside Story: अयोध्या में कांग्रेस का नया शोध, सोशल इंजीनियरिंग का खेला दांव, कितना पड़ेगा असर