सार

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार की शाम से पार्टियों का प्रचार थम गया है। इसके बाद अब मतदाता जागरूकता अभियान ने जोर पकड़ लिया। वाराणसी के जिला निर्वाचन कभी स्नेह पत्र भेजकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे तो वहीं बच्चे बेहतरीन कलाकृतियां बनाकर वोट की कीमत समझा रहे है।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) में छह चरण का मतदान पूरा हो चुका है। वाराणसी सहित पूर्वांचल के 9 जिलों में अंतिम व सातवें चरण का मतदान सोमवार यानी 7 मार्च को होना है। यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम समय तक पार्टियों ने चुनाव प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। शनिवार की शाम से पार्टियों का प्रचार थम गया है। इसके बाद अब मतदाता जागरूकता अभियान ने जोर पकड़ लिया। वाराणसी के जिला निर्वाचन कभी स्नेह पत्र भेजकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे तो वहीं बच्चे बेहतरीन कलाकृतियां बनाकर वोट की कीमत समझा रहे है।

काशी के बच्चे समझा रहे वोट की कीमत
बता दे कि वाराणसी में BHU से लेकर यूपी कॉलेज के छात्रों, गंगा घाटों और स्कूलों में बच्चे मतदाताओं को उनके एक वोट की कीमत समझा रहे हैं।
हर वोट लोकतंत्र का आधार है। इस बात को बच्चे अपनी कलाकृतियों और प्रतिभा के जरिए बखूबी बयां कर रहे हैं। अस्सी घाट पर आरती के दौरान, BHU कैंपस में अलग-अलग जगहों पर कलाकृतियां तैयार कर वोटर्स को उनके अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है। एक अच्छे भारत के लिए आपका वोट बेहद जरूरी है। आपकी एक अंगुली में कितनी शक्ति है, ये बात भी आर्ट में बताई गई है।

आपको बता दें कि मतदाता जागरूकता अभियान में बनाई गईं कलाकृतियां BHU स्थित नए विश्वनाथ मंदिर के बाहर, अस्सी घाट पर आरती के दौरान, रामनगर गंगा की रेत में, वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा, BHU के एनएसएस के सदस्यों द्वारा रेत और रंगोली बनाई गई, सुबह-ए-बनारस मंच पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता पर रंगोली बनाई गई है। जिससे बच्चों का प्रयास है कि वहां पर मतदाताओं को उनके वोट की कीमत को समझाया जा सके। ऐसे ही कई जगहों पर कलाकृतियों को बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

यूपी के इन जिलों में होगा मतदान
सातवें चरण में राजनीति के कई दिग्गजों सहित योगी सरकार के छह मंत्रियों की परीक्षा होगी। इनमें से पांच वर्तमान मंत्री हैं। सात मार्च को आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों में मतदान होना है।  इन जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनावी मैदान होंगे। इनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने छह, अपना दल (एस) ने 4, सपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थीं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के सातवें चरण के लिए अनोखी पहल, वाराणसी जिला प्रशासन भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण पत्र

वरुण गांधी ने कहा- भारतीय संस्थानों में हो यूक्रेन से वापस आए छात्रों का समायोजन, बताया यह तरीका