सार
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के अदेश पर पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है। इसी के चलते नोएडा पुलिस 100 दिन में अरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने भू-माफियोओं की करीब नौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कसती नजर आ रही है। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर पुलिस नें आपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने विशेष अभियान के तहत करीब 200 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके साथ ही नौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
198 आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने नोएडा सेक्टर-108 स्थित अपने कार्यालय में बीती रात बैठक की और 25 मार्च से शुरू विशेष अभियान के तहत बीते 100 दिन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अभियान के बारे में बताया कि इस दौरान छह मामलों में कुल 6,09,55,000 रूपये की संपत्ति जब्त की गई। इसी प्रकार 71 विविध माफियाओं सहित कुल 198 आरोपियों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी 3,72,25,000 रुपये की कथित अवैध संपत्ति जब्त की गई है।
इसके साथ ही समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को विशेष अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिह्नित कर के लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रखनी चाहिए।
इन अरोपियों पर की गई कार्रवाई
बता दें कि भूमि घोटाले का मुख्य आरोपी यशपाल तोमर की कंपनी को ग्रेटर नोएडा की एंटी टास्क फोर्स समिति ने भूमाफिया घोषित कर दिया था पिछले दिनों मेरठ के ब्रहमपुरी थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत यशपाल की संपत्ति जब्त की कार्यवाही की गई थी। ग्रेटर नोएडा में यशपाल तोमर की 135 बीघे जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी। जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही थी।
मेरठ के दो थाने ब्रह्मपुरी और परातापुर के साथ ही ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने की पुलिस और 70 लोगों की सीओ क्यूआर्टी की टीम पहुंची। साथ में पुलिस के आला अधिकारी भी थे।