सार
यूपी के 3 बच्चों ने इस बार टॉप किया है। वहीं पुणे के हरगुन कौर मथारू पहले नंबर पर हैं। कानपुर की अनिका गुप्ता के 99.80 प्रतिशत, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी के 99.8 प्रतिशत और लखनऊ की छात्रा कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है।
लखनऊ: रविवार को आईसीएससी बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसको लेकर बच्चों के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। टॉप-3 पोजिशन में 110 छात्र- छात्राओं ने जगह बनाई है। पहली पोजीशन पर देश भर से 4 बच्चे हैं। इन चारों बच्चों के 500 में 499 नंबर हैं। खास बात यह है कि यूपी के 3 बच्चों ने इस बार टॉप किया है। वहीं पुणे के हरगुन कौर मथारू पहले नंबर पर हैं। कानपुर की अनिका गुप्ता के 99.80 प्रतिशत, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी के 99.8 प्रतिशत और लखनऊ की छात्रा कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है।
इन चारों ने किया टॉप
पुणे के सेंट मैरी स्कूल से हरगुन कौर मथारू
कानपुर के शेलिंग हाउस स्कूल से अनिका गुप्ता
जीसस एंड मैरी स्कूल और कॉलेज बलरामपुर से पुष्कर त्रिपाठी
सिटी मोंटेसरी स्कूल, कानपुर सड़क, लखनऊ से कनिष्का मित्तल
लड़कियों ने मारी बाजी
ICSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 4 स्टूडेंट्स टॉप किए हैं। इन सभी छात्रों ने 499 अकं यानी 99.80 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। आईसीएसई 10वीं परिणाम 2022 के लिए पास प्रतिशत 99.97% दर्ज किया गया है। इस साल ICSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक है। इस साल 99.98 फीसदी लड़कियां पास हुईं। वहीं, 99.97 फीसदी लड़के भी पास हुए हैं।
आईसीएससी 2022 रिजल्ट देखने के लिए डालनी होगी ये डिटेल
कोर्स
यूआईडी
रोल नंबर
कैप्चा कोड दर्ज करें