सार
बहाली के बाद सफाईकर्मी बॉबी ने कहा कि मैं सभी का धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी और सीएम योगी, मीडिया सबका धन्यवाद देता हूं। मेरी गलती न होते हुए जिन्होंने मेरे पीछे जी जान लगाई मैं उनका धन्यवाद देता हूं। हम लोग कर्मचारी हैं। ढेर में कोई गंदगी दुबक रही है।
मथुरा: पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर कूड़े में ले जाते हुए सफाईकर्मी का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। अब इस मामले मंगलवार को नया मोड़ आ गया है। सफाईकर्मी बॉबी के बर्खास्त करने के बाद अब बहाल कर दिया गया है। बॉबी को दो दिन पहले इसलिए बर्खास्त किया गया था कि कूड़े के ढेर में मिले पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो को कूड़ा गाड़ी में रखकर ले जा रहा था।
सफाईकर्मी के कर दिया गया था सफाईकर्मी बर्खास्त
बता दें कि इसी दौरान वहां घूम रहे कुछ पर्यटकों की नजर उसपर पड़ी और उन्होंने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नगर-निगम मथुरा-वृंदावन ने कार्रवाई करते हुए बॉबी को बर्खास्त कर दिया था।
सफाईकर्मी ने पीएम और सीएम को किया धन्यवाद
बहाली के बाद सफाईकर्मी बॉबी ने कहा कि मैं सभी का धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी और सीएम योगी, मीडिया सबका धन्यवाद देता हूं। मेरी गलती न होते हुए जिन्होंने मेरे पीछे जी जान लगाई मैं उनका धन्यवाद देता हूं। हम लोग कर्मचारी हैं। ढेर में कोई गंदगी दुबक रही है। या कोई धार्मिक चीज है तो हम तो कूड़ा भरते हैं। हमें क्या मतलब है कि हम उसे अलग उठाकर रखें।
शासन हमें लिखकर दे कि कोई धार्मिक चीज मिलती है तो हम उसे अलग उठाकर रखें। बहाल होने पर खुशी जाहिर करते हुए बॉबी ने कहा कि खुशी तो ये है कि मेरे बच्चों को सेर भर आटा मिला है। मैं सबका आभारी रहूंगा। किसी गरीब की गलती न होते हुए भी शोषण हो गया तो फिर क्या है जीवन।
ये था पूरा मामला
बीते रविवार को जनरलगंज क्षेत्र में कार्यरत सफाईकर्मी बॉबी द्वारा कूड़ा गाड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीरें ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। निगम ने यह कहते हुए कर्मचारी की सेवा खत्म कर दी थी कि उसने कूड़े से उन तस्वीरों को नहीं निकाल कर गलती की है।
UPSRTC के एमडी ने गिराई दबंग इंचार्ज पर गाज, आलमबाग बस स्टेशन पर यात्री के साथ की थी मारपीट