सार
घर से करीब 10 किमी दूर थे कि बोलेरो चालक सड़क पर खड़ी ट्राले से टकरा गया। सात लोगों ने मौके पर तो एक ने गोरखपुर मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर पूरा गांव रोया।
सिद्धार्थनगर: रविवार सुबाह हुए दर्दशाक हादसे में हुई आठ लोगों की मृत्यू के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है। इस दुखद घटना पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है।
पूरे गांव में शादी को लेकर उत्साह का माहौल था लेकिन उनको क्या पता था कि यह खुशी मातम में बदलने वाली है। डीजे-बैंडबाजा के शोर के बीच मोहित ने गांव के देव स्थान के फेरे लिये। महिलाएं नाचते- गाते बरात को गांव के बाहर तक विदा करने आईं। सुबह से ही लोगों में बरात जाने को लेकर उत्साह था। अगुवानी कराकर भोजन आदि करके एक गाड़ी में 11 लोग सवार होकर घर के लिए निकले।
गड़े ट्राले से टकलाई बोलेरो कार
घर से करीब 10 किमी दूर थे कि बोलेरो चालक सड़क पर खड़ी ट्राले से टकरा गया। सात लोगों ने मौके पर तो एक ने गोरखपुर मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर पूरा गांव रोया।
महिलाएं का रो रोकर हुआ बुरा हाल
शव देखने के बाद महिलाएं का रो रोकर बुरा हाल हो गया। शव के साथ सैकड़ों लोग मेडिकल कालेज परिसर में पूरे दिन मौजूद रहे। बांसी क्षेत्र के महुअवा गांव से एक गाड़ी में सवार होकर महला गांव निवासी सचिन पाल, मुकेश पाल, लालचंद्र पासवान,शिवसागर यादव,रवि पासवान,पिंटू गुप्त, रामबरन व चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी गोरख प्रसाद मौर्य ने दम तोड़ दिया। बुजु्र्ग, महिला से लेकर बच्चों तक के आंखों में आंसू देख आसपास के गांवों से घटना के बाद पहुंचे लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। हर कोई इस घटना से अचंभित नजर आया।
बोलेरो में गांव निवासी 13 वर्षीय रवि पासवान की जान चली गई। वह कक्षा नौ का छात्र भी था। वहीं दूसरा सचिन पाल की उम्र भी करीब 17 वर्ष थी। वह इस वर्ष कक्षा नौ पास कर हाईस्कूल में पढ़ाई की तैयारी में जुटा था।
यूपी के सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 7 बरातियों की मौत, 4 घायल
पत्नी का शव तीन दिन तक घर पर रखे रहा पति, पुलिस से शिकायत के बाद नहीं हुई कोई कार्रवाई
आजमगढ़ में लंगूर पकड़ने के दौरान छोड़े गए पटाखे से बालक की हुई मौत, जानिए कैसे हुआ पूरा हादसा