सार
बदायूं में एक पुलिस का जवान सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है। दरअसल इस जवान ने एक नवजात को नाले से निकालकर समय रहते हुए उसको अस्पताल में भर्ती भी कराया। जवान के इस नेक काम की लोग सोशल मीडिया पर सराहना कर रहे हैं।
बदायूं (उत्तर प्रदेश). यूपी में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल, बदायूं जिले के सिविल लाइंस इलाके के एक नाले में नवजात बच्ची के पड़े होने की सूचना मिली। इस पर डायल-100 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सिपाही ऋषिपाल ने बिना देर किए मासूम को नाले से निकाला। नवजात की सांसे चल रही थीं, पुलिसकर्मी बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल भागे और उसे आईसीयू में भर्ती करा दिया।
मासूम की एक किलकारी से सबके चहरे पर आ गई खुशी
अस्पताल में जब कुछ देर बाद मासूम ने आंखें खोली तो उसकी किलकारी सुनकर पुलिसकर्मी और डॉक्टरों के चेहरे खुशी से खिल गए। पुलिस ने बताया कि नवजात बीएसए कार्यालक पास एक सूखे नाले में मिली थी। जब उसे उठाया, तब वह कराह रही थी।
सोशल मीडिया हीरो बनी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यकित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची अब खतरे से बाहर है। उसे निगरानी में रखा गया है। यूपी पुलिस ने इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर पुलिसकर्मी की तारीफ की है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग यूपी पुलिस की सराहना कर रहे हैं।