सार

महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों के मद्देनजर यूपी पुलिस अब पूरी तरह एक्टिव दिख रही है। रेप और छेड़खानी की घटनाओ पर काबू पाने के लिए पुलिस अब आधुनिक तकनीकों से लैस होगी

लखनऊ(Uttar Pradesh ). महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों के मद्देनजर यूपी पुलिस अब पूरी तरह एक्टिव दिख रही है। रेप और छेड़खानी की घटनाओ पर काबू पाने के लिए पुलिस अब आधुनिक तकनीकों से लैस होगी। इसके लिए सूबे के डीजीपी ओपी सिंह ने जरूरी निर्देश जारी कर दिये हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही आधुनिक उपकरणों की खरीद कर ली जाएगी। 

गौरतलब है कि यूपी पुलिस महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए अब एंटी रोमियो स्क्वायड को अब हाईटेक करने जा रही है। इसके लिए अब एंटी रोमियो स्क्वायड अब बॉडी वार्न कैमरे से लैस होगी। डीजीपीओपी सिंह ने इसके लिए 25 हजार बॉडी वार्न कैमरों को खरीदने का निर्देश जारी किया है। 

विवेचना में तेजी लाने को खरीदे जाएंगे टेबलेट्स 
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों की माने तो आपराधिक मामलों की विवेचनाओं में देरी को देखते हुए टेबलेट्स खरीदे जाएंगे। डीजीपी ओपी सिंह की ओर से जारी निर्देश के तहत अब विवेचकों को एडवांस फीचर वाले टेबलेट्स दिए जाएंगे। इससे उन्हे किसी केस की स्टडी व उससे जुड़े अहम तथ्यों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। जिससे मामलों की विवेचना में भी तेजी आएगी। इसके अलावा सीसीटीएनएस व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए 15 सौ डेस्कटॉप कम्प्यूटर्स व अन्य उपकरणों को खरीदे जाने का फैसला किया गया। 

शवों को सुरक्षित मोर्चरी पहुंचाने के लिए होगी पोस्टमार्टम किट की खरीद 
डीजीपी ओपी सिंह की ओर से जारी निर्देशों के तहत अब शवों को सुरक्षित मोर्चरी पहुंचाने के लिए अब घटना स्थल पर पहुंचने वाली पुलिस टीम पोस्टमार्टम किट से लैस होगी। पोस्टमार्टम किट के इस्तेमाल से शवों को बिना सबूतों को नुकसान पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाया जा सकेगा। ये किट हत्या व दुर्घटना में  काफी कारगर साबित होगी।