रक्षाबंधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा के साथ उपहार में राखी और मास्क दिया जाएगा।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). 22 अगस्त को रक्षबंधन का त्यौहार है, जहां देशभर की करोड़ों बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए जाती हैं। इस बीच इन बहनों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा के साथ उपहार में राखी और मास्क दिया जाएगा।
जानिए कब से मिलेगा यह उपहार
दरअसल, सीएम योगी ने यह फैसला रविवार को लिया, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भाई-बहन के पारस्परिक स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रदेश की माताओं-बहनों से राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में कोई किराया नहीं लिया जाए।
महिला पुलिस के लिए देंगे यह तोहफा
बता दें कि यह उपहार रक्षाबंधन के एक दिन पहले 21 अगस्त को रहेगा। बताया जा रहा है कि मिशन शक्ति 3.0 के शुभारंभ के साथ योगी सरकार महिलाओं-बेटियों को कई बड़े तोहफे देने की तैयारी में है। महिला पुलिसकर्मियों के लिए रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरुष सहकर्मियों की तरह ही बीट पुलिस अधिकारी के रूप में तैनाती का उपहार देंगे
यह भी पढ़ें-
NIA की बड़ी कार्रवाईः 14 जिलों में 45 ठिकानों पर रेड, Terror funding के आरोपियों पर कसा शिकंजा
यूएनसुरक्षापरिषदमेंहुईअफगानिस्तानकेहालातपरचर्चा, पाकिस्तानकोनहींबुलाया
पीएमकिसाननिधिकीनौवींकिश्तजारीकरेंगेमोदी, 9 अगस्तकोदेशकोभीकरेंगेसंबोधित
