सार
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
उन्नाव: दो माह पहले काशीराम कॉलोनी मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी के गायब होने की तहरीर कोतवाली में दी थी। जिसमें सपा के पूर्व राज्यमंत्री रहे फतेहबहादुर सिंह के बेटे पर पर गायब करने का आरोप लगाया था। पीड़िता माँ ने लखनऊ में अखिलेश यादव के काफिले के आगे कूद गयी थी इसके बाद पुलिस ने मंत्री जी बेटे को जेल भेज दिया था, पीसीआर रिमांड लेने के बाद आज पुलिस युवती की तलाश में खुदाई के बाद पुलिस ने युवती का शव बरामद कर लिया है । मामले के लेकर राजनीति गरमाने लगी है। मायावती ने ट्वीट कर सपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला है।
मायावती ने की सख्त कार्रवाई की मांग
उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
दो महीने से गायब थी युवती
सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम में रहने वाली दलित महिला रीता की बेटी पूजा पिछले दिसंबर माह से गायब है, पीड़िता मॉ ने 8 दिसंबर को कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और सपा पूर्व राज्यमंत्री ओर सहकारी विभाग के चेयरमैन रहे स्व फतेहबहादुर के बेटे राजू सिंह पर गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। 11 जनवरी 2022 को मामला एससी एसटी एक्ट का होने के चलते हैं सीओ ने मुकदमे में तरमीम किया। परेशान मां अफसरों के चौखट पर न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे कूदी थी मां
24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के गाड़ी के आगे माँ कूद गई थी। मामला गरमाया तो पुलिस ने 25 जनवरी को राजोल सिंह को जेल भेज दिया। जिसके बाद युवती का पता नहीं चल सका बीते 4 फरवरी को पुलिस ने राजोल सिंह को पीसीआर रिमांड पर लेकर पूछताछ की लेकिन सफलता नहीं हासिल हुई। आज पुलिस को तमाम साक्ष्यों के आधार पर जानकारी हुई कि कब्बा खेड़ा के घर के बगल में ही युवती का गढ़ा गड़ा हुआ था, जिस पर सदर कोतवाली पुलिस स्वाट टीम के सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर खुदाई शुरू करवाई जिसके बाद 4 फीट गड्ढा खोदने के बाद शव को बरामद कर लिया । वही परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया मौके पर पहुँची मां ने पुलिस पर आरोप लगाए है ।
UP Chunav 2022: मोदी-योगी शुक्रवार को पहुंचेंगे कासगंज, पटियाली में जनसभा को करेंगे संबोधित